Patna: युवक को बेहोश कर मोबाइल, एटीएम कार्ड व कैश लेकर फरार
मुजफ्फरपुर जिले के युवक राहुल कुमार को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर नशाखुरानी गिरोह का सदस्य बेहोश करने के बाद एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व एक हजार नकद लेकर फरार हो गया.
पटना. मुजफ्फरपुर के औराई के सघरी रामपुर के युवक राहुल कुमार को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर नशाखुरानी गिरोह का सदस्य बेहोश करने के बाद एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व एक हजार नकद लेकर फरार हो गया. होश में आने के बाद वह किसी तरह से हाजीपुर जंक्शन पहुंचा और बताया कि उसे माजा में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया था.
बांका जाने के लिए पहुंचा था पटना : राहुल ने अपने बयान में बताया है कि वह 26 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से पटना जंक्शन पहुंचा. इसके बाद वहां से टेंपो लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचा, जहां उसे एक युवक मिला. उसने एक माजा की बोतल निकाली और उसे पिला दिया. थोड़ी देर बाद ही वह बेहोश हो गया. इसके बाद मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व एक हजार नकद लेकर फरार हो गया. उसे जब होश आया तो उसे किसी ने छह रुपये दिये और हाजीपुर के टेंपो में बैठा दिया. साथ ही वह व्यक्ति भी उसके साथ हाजीपुर पहुंच गया, जहां उसे हाजीपुर जंक्शन पर छोड़ दिया. इसके बाद हाजीपुर जंक्शन जीआरपी ने परिजन से उसकी बात करायी. साथ ही बयान भी दर्ज किया और उसकी कॉपी को पटना जंक्शन जीआरपी को भेज दी, जहां 27 अप्रैल को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है