हर घर नल का जल योजना के बेहतर संचालन में महत्वपूर्ण कदम है जीरो ऑफिस डे : पीएचइडी

पीएचइडी ने जीरो ऑफिस डे अभियान की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पंचायतों में सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता हो और हर घर नल का जल योजना प्रभावी रूप से काम करे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 1:36 AM

संवाददाता, पटना

पीएचइडी ने जीरो ऑफिस डे अभियान की शुरुआत की है, जिसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पंचायतों में सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता हो और हर घर नल का जल योजना प्रभावी रूप से काम करे. इस अभियान के तहत संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी विशेष रूप से निर्धारित दिन कार्यालय में न बैठकर जमीनी स्तर पर जाकर योजना की वास्तविक स्थिति की जांच करते हैं. इसमें अभियान में विभाग के अधीक्षक अभियंता, अधीक्षक के तकनीकी सलाहकार, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता सभी सक्रिय रूप से भाग लेते हैं. वे अपने क्षेत्र में विभाग द्वारा निर्मित जलापूर्ति योजना, पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित योजना कैसे काम कर रहा उसका निरीक्षण करते हैं.साथ ही भू-जल स्तर, शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित नलकूपों की स्थिति की भी समीक्षा करते हैं. अभियान के दौरान विभाग यह सुनिश्चित करता है कि हर व्यक्ति को सुरक्षित जल उपलब्ध होना चाहिए. विभाग सभी लोगों को अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करता है, ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल से जल का सफल क्रियान्वयन हो सके एवं समाज के हर वर्ग को स्वस्थ पेयजल मिल सके.

अभियान के तहत अब तक 2314 पंचायतों में जांच

विभाग की कुल 9554 योजनाओं का निरीक्षण किया गया, इनमें से 9543 योजनाएं क्रियाशील पायी गयी है . वहीं, पंचायती राज विभाग से हस्तांतरित 1886 पंचायती में 6984 योजनाओं का निरीक्षण किया गया है, इनमें से 6872 योजनाएं क्रियाशील पायी गयीं. जिन योजनाओं में मरम्मत की आवश्यकता पायी गयी है, वहां विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version