9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निकाय चुनाव: ‘यह देश है वीर जवानों का’ भागलपुर में देशभक्ति गीतों को बजाकर दौड़ रही प्रचार गाड़ियां

बिहार निकाय चुनाव के उम्मीदवार अपने प्रचार के लिए दौड़ रहे गाड़ी से देशभक्ति गीतों को बजवाना नहीं भूल रहे. नेताजी सब एकदम देशभक्ति मोड में आ चुके हैं. प्रचार गाड़ी से बजने वाले गीतों को जरा आप भी तो जान लीजिए...

ठाकुर शक्तिलोचन: बिहार में निकाय चुनाव (Bihar Nikay Chunav) का पहला चरण संपन्न हो चुका है. अब दूसरे और आखिरी चरण का मतदान आगामी 28 दिसंबर को होना है. भागलपुर में नगर निकाय चुनाव की तैयारी में उम्मीदवार लगे हुए हैं. शहर में प्रचार- प्रसार अब तेज गति से होने लगा है. वहीं अब वार्ड पार्षदों और मेयर व डिप्टी मेयर का प्रचार भी अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव मोड में आ गया है. नेताजी सब जनता के दिलों में देशभक्त के रूप में बसने को आतुर हैं. इन दिनों प्रचार में देशभक्ति गानों का बोलबाला अधिक दिख रहा है.

नेताजी की प्रचार गाड़ी में देशभक्ति गानों की धूम

अगर आप भागलपुर शहर में रहते हैं तो इन दिनों आपके कानों में प्रत्याशियों के प्रचार भी गूंज रहे होंगे. इस बीच आप अगर देशभक्ति गानों को सुन पा रहे हैं तो चौंकिये मत. ये किसी देशभक्ति कार्यक्रमों की नहीं बल्कि अपने वार्ड और निगम को संभालने की जिम्मेदारी लेने निकले नेताजी सबकी प्रचार गाड़ी है. इस चुनाव में नेताजी पूरी तरह देशभक्ति के रंग में दिख रहे हैं. यह देश है वीर जवानों का… मेरा रंग दे बसंती चोला… दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए… और तो और मानो तो मैं गंगा मां हूं जैसे गीत भी प्रचार गाड़ी से खूब बज रहे हैं.

प्रचार में देशभक्ति गानों की गूंज अधिक

भागलपुर में दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इसी चरण में भागलपुर के मेयर और डिप्टी मेयर का भी चुनाव होगा. वहीं वार्ड पार्षद भी चुने जाएंगे. इसके लिए प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. सड़कों पर अलग-अलग प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करने प्रचार गाड़ियां घूम रही है. इसमें कई प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके प्रचार में देशभक्ति गानों की गूंज अधिक है.

Also Read: Bihar: भागलपुर में धड़ल्ले से परोसी जा रही नकली शराब, होली में मौत से कोहराम के बाद भी होम डिलीवरी जारी
जरा नेताजी के वादों को तो जान लीजिए…

सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी चर्चा करते दिख रहे हैं. वो चुटकी लेते भी दिख रहे हैं. वहीं फलना भैया जिंदाबाद और फलना दीदी जिंदाबाद के नारों के बीच प्रत्याशी अपने वादों की सूची भी गिना रहे हैं. किसी को सड़क सही करना है तो कोई नाली और गली दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं जनता हर बार की तरह इस बार भी वोट देने की तैयारी में है और बेसब्री से मतदान का उन्हें इंतजार है.

28 दिसंबर को भागलपुर नगर निगम का मतदान

बता दें कि सुलतानगंज व नवगछिया नगर परिषद और पीरपैंती, कहलगांव व अकबरनगर नगर पंचायत के पार्षद, उपमुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद पदों के लिए अभ्यर्थियों की जीत-हार का फैसला हो चुका है. अब 28 दिसंबर को भागलपुर नगर निगम, हबीबपुर और सबौर नगर पंचायत के लिए मतदान कराए जाएंगे. दूसरे चरण के वोटों की गिनती 30 दिसंबर को होगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें