सातवें चरण में शिक्षकों की नियुक्ति का पैटर्न बदला जाएगा, प्रधान शिक्षक के तर्ज पर होगी बहाली
Bihar teachers niyojan: शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा है कि सातवें चरण में शिक्षकों की नियुक्ति का पैटर्न प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों की भांति होगी. शिक्षकों की ये नियुक्तियां विशेष वेतन पर करने पर विचार किया जा रहा है.
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा है कि सातवें चरण में शिक्षकों की नियुक्ति का पैटर्न प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों की भांति होगी. शिक्षकों की ये नियुक्तियां विशेष वेतन पर करने पर विचार किया जा रहा है.
प्रभात खबर से बातचीत में शिक्षा मंत्री बोले
शुक्रवार को प्रभात खबर से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षक नियोजन को पारदर्शी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. सातवें चरण में शिक्षकों की नियुक्ति दो -तीन माह में शुरू हो जायेगी. शिक्षा विभाग पूरी तरह साफ सुथरे सिस्टम से नियुक्ति करायेगा.
पांच साल से एक ही जगह तैनात अफसरों के होंगे तबादले
शुक्रवार को शिक्षा विभाग की एक विशेष बैठक में उन्होंने विभागीय अफसरों से कहा कि पांच साल से अधिक समय से एक ही जगह तैनात अफसरों और कर्मचारियों के तबादले किये जायेंगे. मंत्री सेल को ये जानकारी तत्काल दी जाये. साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के दागी अफसरों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.
22 दिसंबर को प्रधान शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा
40,506 प्रधान शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. पहले यह परीक्षा 18 दिसंबर को होनी थी. लेकिन नगरपालिका चुनाव के कारण बढ़ा दी गयी. अब नयी तारीख के बारे में शुक्रवार को बीपीएससी ने वेबसाइट पर सूचना जारी की है. आयोग के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी. परीक्षा के लिए 1.9 लाख शिक्षकों ने आवेदन दिया है.