20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ekadashi 2023 List: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत कब है? जानें जनवरी से दिसंबर तक की तिथि, देखें लिस्ट

Ekadashi 2023 List: हिन्दू पंचांग की 11वें तिथि को एकादशी कहते है. एक शुक्लपक्ष में तो दूसरा कृष्णपक्ष होने पर यह तिथि पड़ता है. साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने वाला व्यक्ति तमाम पापों से मुक्त हो जाता है.

Ekadashi 2023 List: एकादशी तिथि का व्रत भगवान विष्णु की आराधना के लिए किया जाता है. एकादशी का व्रत करके श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार दान भी किया जायेगा. इस दिन कलश में जल भरकर दान किया जाता है. हिन्दू पंचांग की 11वें तिथि को एकादशी कहते है. एकादशी तिथि एक शुक्लपक्ष में तो दूसरा कृष्णपक्ष होने पर यह तिथि पड़ता है. साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ता है. लेकिन इस साल दो एकादशी तिथि आधिक होगा. क्योकि साल 2023 में अधिक मास लग रहा है. एकादशी की उत्पति भगवान विष्णु से हुई थी. मान्यता है कि इस व्रत को करने वाला व्यक्ति तमाम पापों से मुक्त हो जाता है. एकादशी व्रत करने वाले को कई प्रकार के नियमों का पालन करना पड़ता है. आइये जानते है साल 2023 में कब-कब एकादशी तिथि है और किस नाम से जाना जाता है.

Ekadashi 2023 List: देखें एकादशी तिथि की लिस्ट

02 जनवरी 2023 पौष शुक्लपक्ष दिन सोमवार पुत्रदा एकादशी या बैकुंठ एकादशी.

18 जनवरी 2023 माघ कृष्णपक्ष दिन बुधवार षटतिला एकादशी.

01 फरवरी 2023 माघ शुक्लपक्ष दिन बुधवार जया एकादशी.

16 फरवरी 2023 फाल्गुन कृष्णपक्ष दिन गुरुवार विजया एकादशी.

17 फरवरी 2023 फाल्गुन कृष्णपक्ष दिन शुक्रवार विजया एकादशी. ( वैष्णव )

03 मार्च 2023 फाल्गुन शुक्लपक्ष दिन शुक्रवार आमलकी एकादशी.

18 मार्च 2023 चैत्र कृष्णपक्ष दिन शनिवार पापमोचनी एकादशी.

01 अप्रैल 2023 चैत्र शुक्लपक्ष दिन शनिवार कामदा एकादशी.

02 अप्रैल 2023 चैत्र शुक्लपक्ष दिन रविवार कामदा एकादशी. (वैष्णव )

16 अप्रैल 2023 वैशाख कृष्णपक्ष दिन रविवार बरुथिनी एकादशी.

01 मई 2023 वैशाख शुक्लपक्ष दिन सोमवार मोहिनी एकादशी.

15 मई 2023 ज्येष्ठ कृष्णपक्ष दिन सोमवार अपरा एकादशी.

Also Read: साल 2023 में देव गुरु चलेंगे सीधी-उल्टी चाल, अप्रैल और सितंबर माह मेष-मीन राशि वालों के लिए बेहद खास
Ekadashi 2023 List: देखें एकादशी तिथि की लिस्ट

31 मई 2023 ज्येष्ठ शुक्लपक्ष दिन बुधवार निर्जला एकादशी.

14 जून 2023 आषाढ़ कृष्णपक्ष दिन बुधवार योगिनी एकादशी.

29 जून 2023 आषाढ़ शुक्लपक्ष दिन गुरुवार देवशयनी एकादशी .

13 जुलाई 2023 श्रावण कृष्णपक्ष दिन गुरुवार कामिका एकादशी .

29 जुलाई 2023 श्रावण शुक्लपक्ष दिन शनिवार पद्मिनी एकादसी (अधिक मास)

12 अगस्त 2023 श्रावण कृष्णपक्ष दिन शनिवार परम एकादशी. (अधिक मास )

27 अगस्त 2023 श्रावण शुक्लपक्ष दिन रविवार पुत्रदा एकादशी .

10 सितंबर 2023 भाद्रपद कृष्णपक्ष दिन रविवार अजा एकादशी.

25 सितंबर 2023 भाद्रपद शुक्लपक्ष दिन सोमवार परिवर्तिनी एकादशी.

26 सितंबर 2023 भाद्रपद शुक्लपक्ष दिन सोमवार परिवर्तिनी एकादशी. ( वैष्णव )

10अक्टूबर 2023 आश्विन कृष्णपक्ष दिन मंगलवार इन्दिरा एकादशी .

25 अक्टूबर 2023 आश्विन शुक्लपक्ष दिन बुधवार पापांकुशा एकादशी .

09 नवम्बर 2023 आश्विन कृष्णपक्ष दिन गुरुवार रमा एकादशी.

23 नवम्बर 2023 कार्तिक शुक्लपक्ष दिन गुरुवार देवु्थान एकादशी .

09 दिसंबर 2023 कार्तिक कृष्णपक्ष दिन शनिवार उत्पन्ना एकादशी .

22 दिसंबर 2023 मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष दिन शुक्रवार मोक्षदा एकादशी .

22 दिसंबर 2023 मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष दिन शुक्रवार मोक्षदा एकादशी .( वैष्णव )

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें