Bhojpuri: सिनेमा के किसी एक दौर में एक साथ काम करने वाले फिल्मी सितारों के बीच स्टारडम की लड़ाई कोई नई बात नहीं है. बॉलीवुड में ही देखें सलमान खान-शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण-कैटरीना कैफ के बीच प्रोफेशनल दुश्मनी की चर्चा खूब होती रही है. इसी तरह भोजपुरी सिनेमा में मनोज तिवारी और रवि किशन, बाद में रवि किशन और निरहुआ के बीच नंबर वन बनने की नूरा-कुश्ती चलती रही है. इस जेनरेशन कि बात करें तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकारों पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच भी जुबानी जंग होते रहते हैं.
मखमली आवाज के मालिक हैं पवन सिंह
भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर व एक्टर पवन सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उन्होंने जो कुछ भी पाया है. उसके पीछे उन्होंने कठिन तपस्या की है. पवन सिंह का अंदाज खेसारी लाल यदव से बिलकुल अलग है.
-
पवन सिंह का जन्म बिहार के आरा जिले में हुआ था.
-
उनके भाई का नाम माला सिंह है
-
पवन सिंह ने प्रारंभिक पढ़ाई एचएनके स्कूल में की है
-
जबकि उन्होंने आगे की पढ़ाई महाराजा कॉलेज आरा से की है
-
पवन सिंह के पहले एल्बम का नाम ओढ़निया वाली है
-
यह एलबम साल 1997 में रिलीज़ किया गया था.
-
लगावे लू जब लिपिस्टिक गाने से पवन सिंह को शोहरत हासिल हुई थी
-
पवन मनमौजी मिजाज़ के इंसान हैं और हंसने हंसाने में विश्वास रखते हैं
-
1 दिसंबर 2014 को पवन सिंह ने निलम सिंह के साथ शादी की थी
-
2015 में निलम सिंह ने आत्महत्या कर ली थी
-
पवन सिंह ने दूसरी शादी 6 मार्च को 2018 में ज्योती सिंह से की
-
पवन सिंह के पसंद-नापसंद कि बात करें तो उन्हें बिहारी खाना बेहद पसंद है
-
उनका नाम भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से जुड़ा था
-
वर्तमान में पवन सिंह का नाम भोजपुरी अदाकारा भोजपुरी अदाकारा स्मृति सिन्हा के साथ जोड़ा जता है.
गायकी में ठेठ-देहाती भाषा का प्रयोग करते हैं खेसारी
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का बचपन बहुत ही कष्टदायक और प्रेरणादायक है. इनका जन्म बहुत ही साधारण से गरीब परिवार में हुआ था. खेसारी ने अपनी मेहनत के दम पर भोजपुरी में अपना अलग स्थान बनाया है.
-
खेसारी लाल का जन्म बिहार के छपरा जिले के छोटे से कस्बे रसूलपुर गांव में हुआ था.
-
उनका जन्म 31 जुलाई 1986 को हुआ था
-
खेसारी लाल यादव ने मैट्रिक तक पढ़ाई की है
-
खेसारी को बचपन से ही नाचन-गाने का बहुत शौक था
-
खेसारी लाल यादव कि पत्नी का नाम चंदा देवी है
-
चंदा का मायका सीवान जिले के चैनवा गांव में है
-
इनके दो बच्चे है, जिनका नाम कृति यादव और ऋषभ है
-
खेसारी दिल्ली के ओखला संजय कॉलोनी में लिट्टी चोखा का दुकान चलाते थे
-
खेसारी ने BSF में नौकरी भी की है, लेकिन उनका मन वहां नहीं लगा
-
अपनी गायकी में खेसारी ठेठ देहाती भाषा का प्रयोग करते है
-
खेसारी लाल यादव को अपने एक एल्बम की वजह से जेल भी जाना पड़ा था