15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ के बाद पवन सिंह भी थाम सकते हैं बीजेपी का साथ, नितिन गडकरी से की मुलाकात

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बिहार के लाल कहे जाने वाले पवन सिंह ने एक से बढ़कर एक हिट गाने और भोजपुरी सिनेमा के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया है. बिहार, यूपी समेत देश के कई हिस्सों में उनके लाखों फैंस का बेस है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बिहार के लाल कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) ने एक से बढ़कर एक हिट गाने और भोजपुरी सिनेमा के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया है. बिहार, यूपी समेत देश के कई हिस्सों में उनके लाखों फैंस का बेस है. ऐसे में अब चर्चा है कि भोजपुरी फिल्म के तीन बड़े एक्टर मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ के बाद अब पवन सिंह भी भाजपा (BJP) का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि तीनों सुपर स्टार भारतीय राजनीति में भी धुरंधर हैं और अपने-अपने प्रदेश के सांसद हैं.

2024 या 2025 में लड़ सकते हैं चुनाव!

लोगों का कहना है कि पवन सिंह आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव या 2025 के विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा सकते हैं. ऐसी कयास इसलिए लगायी जा रही है क्योंकि हाल ही में उन्होंने भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की है. इसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े भी शामिल हैं. दोनों के साथ मुलाकात की उन्होंने तस्वीर भी साझा की है. विनोद तावड़े से मुलाकात के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल भी मौजूद.


विवादों से रहा है पुराना नाता

पवन सिंह ने अपने ट्वीटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज दिल्ली मे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े जी से उनके आवास पे शिष्टाचार मुलाकात साथ मे बिहार प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जयसवाल जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ… राजनीति में हाथ आजमाने से पहले से ही, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का विवादों से गहरा आना रहा है. पहली पत्नी के आत्महत्या, दूसरी पत्नी से विवाद और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से साथ प्रेम प्रसंग आदि को लेकर कई विवाद में रहे हैं. बता दें कि पवन सिंह बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें