18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pawan Singh FIR: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के खिलाफ पटना में FIR दर्ज, महिला यूट्यूबर ने लगाया ये आरोप…

Pawan Singh News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर से विवादों के घेरे में हैं. पटना के कदमकुआं थाना में पवन सिंह के खिलाफ हत्या की धमकी देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

Pawan Singh FIR: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह एक बार फिर से विवादों के घेरे में हैं. पटना के कदमकुआं थाना में पवन सिंह के खिलाफ हत्या की धमकी देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है.

आवेदन में महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने बताया है कि 23 सितंबर की रात करीब 9.30 बजे वो बहादुरपुर ओवरब्रिज से अपने न्यूज चैनल की गाड़ी से ड्राइवर उमेश राय के साथ घर लौट रही थीं. इसी दौरान 2 बाइक पर सवार चार लोग पहुंचे और उनकी गाड़ी को रोक दिया. बाइक पर सभी बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था. कट्टा दिखाते हुए उन्होंने कहा कि- ‘पवन सिंह के बारे में किसी भी न्यूज वाले को इंटरव्यू देना बंद कर दो. यही नहीं पवन भैया के बारे में अपने सोशल अकाउंट से कुछ भी नहीं कहोगी. पवन भइया बहुत गुस्से में हैं.

महिला यूट्यूबर के मुताबिक बदमाशों ने धमकी दी कि पवन भइया के बारे में उल्टा सीधा बोलना बंद कारो, नहीं तो तुम्हारे कपार (सिर) में गोली मार देंगे. धमकी देने के बाद चारों बाइक से भाग निकले.

Also Read: नवादा में गश्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला, बदमाशों ने सड़क पर लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

पवन सिंह के समर्थक ने लखनऊ में दर्ज कराई FIR

बता दें कि एक और एफआईआर पवन सिंह के समर्थक ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज कराई है. पवन सिंह के समर्थक बलवंत सिंह ने एक यूट्यूब चैनल, उसके एंकर सहित कई लोगों पर पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है. बलवंत सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि बबिता मिश्रा, एंकर अमित झा द्वारा पवन सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

बलवंत सिंह ने अपने आवेदन में कहा है कि चैनल के मालिक पवन सिंह की पत्नी को आत्महत्या करने के लिए उकसा रहे हैं. कहा कि पवन सिंह की जिंदगी साजिश के तहत बर्बाद की जा रही है. पवन सिंह और उनकी पत्नी का कुछ वीडियो यूट्यूब पर दिखाकर उनकी शादीशुदा जिंदगी खराब करने को लोग तुले हैं.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें