![पवन सिंह से तलाक के चर्चे के बीच पत्नी ज्योति सिंह की ये तस्वीरें हुई वायरल, फैंस बोले- 'हाय तौबा...' 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/90599b2f-02c5-434e-aafa-87d98e2b3e7e/19e8c3ea-3caf-485b-8376-366a5f5b9eb9.jpg)
पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर और वीडियो को शेयरक किया है, जिसमें वे लाल कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. ज्योति इस ड्रेस में लाल परी लग रही है.
![पवन सिंह से तलाक के चर्चे के बीच पत्नी ज्योति सिंह की ये तस्वीरें हुई वायरल, फैंस बोले- 'हाय तौबा...' 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/30cf89e5-18f3-43b1-b716-c7b72021e9b6/f221ffab-03e4-4812-aab1-73a002ab880a.jpg)
वीडियो और तस्वीरें को शेयर करने के साथ ही ज्योति ने लिखा, ‘हमेशा खुश रहने के लिए अपने मुस्कुराहट की वजह खुद बने. इस शानदार वीडियो के लिए धन्यवाद मेरे भाई’.
![पवन सिंह से तलाक के चर्चे के बीच पत्नी ज्योति सिंह की ये तस्वीरें हुई वायरल, फैंस बोले- 'हाय तौबा...' 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/c4f123fd-cbf7-4920-a488-f4808382f8ea/49dbb2b9-2927-4ba5-8008-93c7a0dec304.jpg)
ज्योति के वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जलने वालों को और जलाते रहिए ऐसे ही महफिल में आग लगाते रहिए स्टनिंग दीदी’. दूसरे ने लिखा, ‘मेरे पवन भइया किसी से कम हैं क्या?’.
![पवन सिंह से तलाक के चर्चे के बीच पत्नी ज्योति सिंह की ये तस्वीरें हुई वायरल, फैंस बोले- 'हाय तौबा...' 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/4c3fc9bc-6be9-41d4-b28f-c4f8cdb05cc4/b92267c5-d614-4297-9771-5ac58cff189b.jpg)
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है ‘पवन भइया को भूल गई हैं आप’. इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘भाभी जी भइया के साथ कब आएगी आपका वीडियो. सभी इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, ज्योति ने किसी भी कमेंट का कोई जवाब नहीं दिया है.
![पवन सिंह से तलाक के चर्चे के बीच पत्नी ज्योति सिंह की ये तस्वीरें हुई वायरल, फैंस बोले- 'हाय तौबा...' 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/dabdc54a-e67a-4080-a4f3-36cb1357447d/3b589794-0a18-444d-a26e-926f38b78c8a.jpg)
बता दें कि पवन सिंह और ज्योति की शादी 6 मार्च, 2018 को हुई थी. शादी के महज कुछ दिनों बाद ही ज्योति सिंह ने अपने ससुराल वालों और पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये थे उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी.
![पवन सिंह से तलाक के चर्चे के बीच पत्नी ज्योति सिंह की ये तस्वीरें हुई वायरल, फैंस बोले- 'हाय तौबा...' 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/40f1e1cf-b581-4e2b-94f9-693ddb3e1963/d8b4dbb5-b507-475b-a55d-92b66e576c7e.jpg)
ज्योति के इन आरोपों के बाद पवन सिंह और ज्योति दोनों यूपी के बलिया कोर्ट में हाजिर हुए थे. कोर्ट में ज्योति सिंह ने पवन से भरण-पोषण के लिए खर्चे की डिमांड की थी.