चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगे पवन सिंह! बीजेपी सांसद बोले- हमारे लिए करेंगे प्रचार
Pawan Singh will join BJP: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने संकेत दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सिंगर पवन सिंह एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार और सिंगर पवन सिंह की भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो सकती है. इस बात का संकेत किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिया है. एक निजी मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बीजेपी सांसद ने दावा किया है कि अगर पवन 2024 के चुनाव में पार्टी से बगावत नहीं करते और आसनसोल से चुनाव लड़े होते तो आज वह लोकसभा के सांसद होते. बता दें कि दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच पवन सिंह ने दिल्ली जाकर मनोज तिवारी से मुलाकात की है.
हमारे लिए करेंगे प्रचार- मनोज तिवारी
पवन सिंह से मुलाकत पर जब मनोज तिवारी से सवाल किया गया कि क्या पवन सिंह एक बार फिर से बीजेपी में शामिल होंगे. इस पर बीजेपी सांसद ने कहा कि पवन सिंह हमसे दूर नहीं हैं, अगर वो हमसे मिलते हैं तो इसका मतलब ये है कि वो हमारे साथ हैं. आने वाले समय में पवन सिंह हमारे लिये प्रचार भी कर सकते हैं. पवन के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान हुआ था, लेकिन अब पुरानी बातें भूलने का समय है.
आसनसोल से चुनाव लड़ते तो सांसद होते पवन: BJP सांसद
मनोज तिवारी ने पवन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने काराकाट में बहुत अच्छा चुनाव लड़ा, ये अलग बात थी कि वो चुनाव जीत नहीं पाए. अगर वह पार्टी का कहना माने होते तो आज आसनसोल से लोकसभा के सांसद होते और हमारे साथ सदन की कार्यवाही में शामिल हो रहे होते.
पवन सिंह के बगावत से बीजेपी को हुआ था नुकसान
पवन सिंह के बगावत की वजह से बीजेपी को बिहार में सीधे तौर पर तीन से पांच सीटों का नुकसान हुआ. इनमें काराकट, बक्सर, आरा, सासाराम और कैमूर है. इन सभी सीटों पर 2024 में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत मिली थी. बता दें कि भोजपुरी अभिनोताओं को बीजेपी में शामिल करवाने का श्रेय मनोज तिवारी को ही जाता है. मनोज तिवारी ने ही रवि किशन, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई थी.
इसे भी पढ़ें: पटना, भागलपुर नहीं यह है बिहार का सबसे पुराना जिला, मिनी दार्जिलिंग के नाम से है फेमस
बीजेपी में शामिल होने का संकेत दे रहे पवन
बताया जा रहा है कि पवन सिंह लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. वह बीजेपी नेताओं को सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन पर लगातार बधाई भी दे रहे हैं. इसका सबसे ताजा उदाहरण 2 फरवरी को दिखा. जब उन्होंने बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी. एक्स पर दिनेश लाल यादव निरहुआ को टैग करके लिखा, “सरल स्वभाव मृदभाषी सौम्य आज़मगढ़ के लोकप्रिय पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि आप स्वस्थ एवं दीर्घायु रहें.” इस पर दिनेश लाल यादव ने भी जवाब दिया.
इसे भी पढ़ें: BJP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पावर स्टार पवन सिंह! ट्वीट कर दे रहे इशारा