Pension plans: आपकी छोटी बचत पर मिलेगा 10 हजार तक पेंशन, जानें सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले बेस्ट प्लान
Best Pension plans: हर नौकरी पेशा व्यक्ति एक सुखद रिटायर्मेंट चाहता है. मगर, इसके लिए पहले से प्लानिंग करना जरूरी है. इसमें निवेश कई ऑप्शन हैं. जिसमें से एक इंश्योरेंस से जुड़े रिटायरमेंट प्लान हैं.
Best Pension plans: आमतौर भारत में 25 वर्ष की आयु से एक युवा नौकरी पेशा से जुड़ जाता है. इसके बाद कम से कम 60 वर्ष तक वो नौकरी के झंझटों में फंसा रहता है. इस बीच बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और शादी ब्याह के जैसे खर्चे भी मैनेज करने होते हैं. इसके बाद हर नौकरी पेशा व्यक्ति एक सुखद रिटायर्मेंट चाहता है. मगर, इसके लिए पहले से प्लानिंग करना जरूरी है. इसमें निवेश कई ऑप्शन हैं. जिसमें से एक इंश्योरेंस से जुड़े रिटायरमेंट प्लान हैं. ऐसे में हम जानते हैं बीमा से जुड़े ऐसे इंवेस्टमेंट प्लान जो बुढ़ापे में बेहतर रिटर्न देकर आपका सहारा बनेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.