24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनर्स ने अपनी बात रखने को बनायी कमेटी, बोले बनर्जी- शीघ्र ही निष्पादित हो पेंशन में संशोधन का मुद्दा

जनरल इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन (ईस्टर जोन) की बैठक में कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मुद्दा छाया रहा. राजधानी पटना में शनिवार को बिहार-झारखंड के जनरल इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन (ईस्टर जोन) का दूसरा सम्मेलन आयोजित हुआ.

पटना. जनरल इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन (ईस्टर जोन) की बैठक में कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मुद्दा छाया रहा. राजधानी पटना में शनिवार को बिहार-झारखंड के जनरल इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन (ईस्टर जोन) का दूसरा सम्मेलन आयोजित हुआ. होटल उत्सव डीलक्स में आयोजित इस कार्यक्रम में एसोसिएशन सदस्य उपस्थित थे. कामरेड यू बनर्जी कार्यक्रम में आये सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशन में संशोधन का मुद्दा उठाया. उन्होंने पेंशन के अद्यतनीकरण पर बात की. उन्होंने सरकार से मांग की कि इसका शीघ्र ही निष्पादन किया जाए.

लोगों से गोलबंद होने की अपील की

इस मौके पर एनके सिंह पूर्व जीएम ओरिएंटल इंश्योरेंस एवं पूर्व लोकपाल बिहार झारखंड एवं पूर्व सीआरएम महेंद्र कृष्ण ने भी पेंशनरों को संबोधित किया. उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में लोगों से गोलबंद होने की अपील की. ईस्टर्न जोन के अध्यक्ष कॉमरेड एसके चौधरी और सचिव कॉमरेड पीयूष कांति चौधरी दोनों ने सभा को संबोधित करते हुए सामान्य बीमा के पेंशनभोगियों की नियमित समस्याओं पर प्रकाश डाला.


कर्मचारियों की समस्या पर प्रकाश डाला

पीके दयाल ने पूरे कार्यक्रम का संचालन करते हुए कर्मचारियों की समस्या पर प्रकाश डाला. इस कार्यक्रम में अपनी मांग को हर फ्लेटफार्म पर रखने के लिए एक कमेटी के गठन का फैसला लिया गया. कार्यक्रम में कमेटी गठन पर फैसला होते ही कमेटी का गठन कर दिया गया. इस कमेटी में एनके सिंह को मुख्य सलाहकार, महेंद्र कुमार को अध्यक्ष, मुख्य संरक्षक एसके चौधरी, महासचिव पीके दयाल को बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें