अररिया में गिरफ्तारी से गुस्साए लोगों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, थानाध्यक्ष समेत चार घायल
अररिया के घुरना गांव में एक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद लोग इतने उग्र हो गये कि पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और गाड़ी से खींचकर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस की गिरफ्त से अपराधी को छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
अररिया. बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि एक ओर डीजीपी अपराधियों को दौड़ाने की बात कर रहे हैं, वहीं लोग अपराधियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को ही दौड़ा रहे हैं. शनिवार को ऐसा ही कुछ अररिया जिले में देखने को मिला. अररिया के घुरना गांव में एक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद लोग इतने उग्र हो गये कि पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और गाड़ी से खींचकर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस की गिरफ्त से अपराधी को छुड़ाने के लिए लोगों ने पुलिस टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस हमले में थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिस कर्मी घायल हो गये है. सभी घायलों को नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहां उनका ईलाज चल रहा है.
अपराधी मो नेहाल को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया
जानकारी के अनुसार एक भूमि विवाद मामले की जांच के लिए पुलिस घुरना गांव में गयी थी. वहां पुलिस को देखते ही क्रिकेट खेल रहे लोगों में से मो नेहाल नामक युवक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर उसे धर दबोचा. पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले जा रही थी, तभी अररिया के घुरना में लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. लोगों ने गिरफ्तार कर ले जा रहे अपराधी मो नेहाल को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया. लोगों ने इस दौरान पुलिस की गाड़ी पर हमला किया. इस हमले में थानाध्यक्ष राजनंदिनी समेत 4 पुलिस वाले घायल हो गये. लोगों ने एक पुलिस जवान को पकड़ लिया और एक कमरे में घंटों बंद रखा.
अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं
बताया जाता है कि पुलिस जवान के कमरे में बंदी बनाने की सूचना जब थानाध्यक्ष को मिली तो वो उसे छुड़ाने गये. उग्र लोगों ने उन पर भी हमला बोल दिया. इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं. थानाध्यक्ष ने काफी जतन के बाद बंदी बनाये गये पुलिस जवान को लोगों से छुड़ाया. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नरपतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया. दिनदहाड़े पुलिस पर हुए इस हमले के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. वरीय अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.