स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नाम पर जनता का हो रहा है शोषण-भाई वीरेंद्र

पहले के मीटर में अगर एक हजार का बिल आता है तो स्मार्ट मीटर में 5 हजार से अधिक का बिल आ रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 8:01 PM
an image

-पूरे देश में जाति गणना पर जोर -आगामी 1 अक्टूबर को प्रखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन बांका. सूबे में स्मार्ट प्रीपेड मीटर से विद्युत उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण हो रहा है. इस मीटर पर लोगों का भरोसा व विश्वास नहीं है. अपराध का ग्राफ बढ़ा है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर बनाने वाली कंपनी बाहर की है. जिससे काफी रकम की वसूली की गयी है. इस खेल में केंद्र व राज्य सरकार की मिलीभगत है. जनता की जेब को खाली करने की साजिश रची जा रही है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ आगामी 1 अक्टूबर को सूबे के सभी प्रखंडों में महागठबंधन दल के द्वारा धरना व प्रदर्शन किया जायेगा. उक्त बातें लोक लेखा समिति के सभापति भाई वीरेंद्र ने रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि पहले के मीटर में अगर एक हजार का बिल आता है तो स्मार्ट मीटर में 5 हजार से अधिक का बिल आ रहा है. धरना के माध्यम से लोगों को जागृत करने का काम किया जायेगा. उन्होंने धरना कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है. उन्होंने पूरे देश में जाति गणना कराने की मांग की. कहा कि हर जाति के लोगों को अपने जाति की संख्या जानने का अधिकार है. साथ ही जाति के उत्थान के लिए केंद्रीय व राज्य सरकार की बजट में क्या प्रावधान किया गया. महागठबंधन की सरकार में सूबे में करायी गयी जाति गणना को नौवी अनुसूची में शामिल करने की मांग राज्य सरकार से की गयी है. कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि सूबे में स्मार्ट मीटर नही लगने देंगे. किसी के साथ जबरदस्ती होने देंगे. लूट का इजाजत नहीं दिया जायेेगा. विशेष भूमि सर्वे पर उन्होंने कहा कि सर्वे के पूर्व हर पंचायत में शिविर लगाकर पहले परिजमार्जन व मोटेशन का काम पूरा करें. ताकि जनता की मांग व उनका काम आसान होगा. जिसके बाद सर्वे कराया जाय. सर्वे के नाम पर लेन देन हो रहा है. उम्मीद है कि अब यह सर्वे स्थगित ही रहेगा. इस मौके पर पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हैम्ब्रम, जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर, अबुल हासिम, राजीव कुशवाहा, गुड्डु यादव व दीपनारायण यादव सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version