कोरोना वायरस के डर से विदेशी फल नहीं खा रहे लोग, जानें क्या है कारण

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में अपना पाव पसार लिया है. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर लोग भ्रम में भी जी रहे है. कुछ लोग यह भी मान रहे है कि विदेशी फल घर में लाने से कोरोना आ जाएगा. इस लिये विदेशी फल कोई खरीद नहीं रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | April 13, 2020 8:04 AM

पटना. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है. कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में अपना पाव पसार लिया है. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर लोग भ्रम में भी जी रहे है. कुछ लोग यह भी मान रहे है कि विदेशी फल घर में लाने से कोरोना आ जाएगा. इस लिये विदेशी फल कोई खरीद नहीं रहा है. कोरोना के डर से लोग विदेशी फल नहीं खा रहे हैं. शहर के फल विक्रेता रोज विदेशी फलों को दुकानों में सजा कर रखते हैं. लेकिन इसकी बिक्री नहीं होती. दुकानों में ऑस्ट्रेलिया के सेब व नाशपाती सजा कर रखते हैं. लेकिन दुकान समटते समय इन्हें वापस लेकर जाना पड़ता है. इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, वहीं, दुकानों पर ऑस्ट्रेलिया के सेब की कीमत सौ व नाशपाती 150 रुपये किलो है. होली से पहले रोज एक दुकानदार 10 से बीस किलो सेब व नाशपाती बेच लेते थे. लेकिन अब एक किलो भी नहीं बिक रहा है. ये फल होली के समय मंगाये थे. कोल्ड स्टोर से रोज निकाल कर ला रहे हैं. लेकिन फल नहीं बिक रहा है. लोगों का मानना है कि विदेशी फल खाने से कोरोना संक्रमित हो सकते है, इसलिये लोग इस समय विदेशी फलों से दूरी बना लिये है.

सब्जी मंडियों में ठेले पर सजने लगी दुकानें

पटना में कोरोना वायरस का प्रभाव अधिक नहीं फैले, इसके लिए सब्जी मंडी में भी विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है. हालांकि अभी भी इसमें और ध्यान देने की आवश्यकता है. सब्जी मंडियों के आसपास लोग ठेले पर दुकान लगने लगी है. ताकि, एक जगह लोगों की भीड़ नहीं जुटे. ठेले वाले दूरी बनाकर सब्जी बेच रहे हैं. मीठापुर सब्जी मंडी के बंद होने के बाद सड़कों के किनारे लोग ठेले पर सब्जी बेच रहे हैं. राजीव नगर फ्लाइओवर के नीचे सजने वाली सब्जी की दुकान रविवार को नहीं दिखी. सब्जी कारोबार करने वाले ठेले पर सब्जी बेचने का काम किया. शिवपुरी में सब्जी बाजार में भी इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर अधिकतर ठेले पर ही सब्जी का कारोबार किया. उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने सब्जी मंडियों को बंद कर ठेले पर सब्जी का कारोबार करने का निर्देश दिया है.

सुबह दस से छह बजे तक खुलेगी बाजार समिति

बाजार समिति मुसल्लहपुर हाट में पटना फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों की रविवार को सचिव भुट्टों खान की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें कारोबार का समय सुबह छह बजे से दस बजे दिन तक करने का फैसला लिया गया. साथ ही मास्क नहीं रहने की स्थिति में गमछा का इस्तेमाल कर कारोबार करने को कहा गया. बैठक में व्यापारियों ने सरकार से बाजार समिति गेट या बहादुरपुर थाना के समीप में सैनिटाइजर टर्नल लगवाने की मांग उठायी. साथ ही यह भी फैसला लिया गया कि खरीदारों को सैनिटाइज कराएं. इसके बाद कारोबार करें. बैठक में मो रइस, मो शमशाद, मो अकबर, मो बसीम जाजी मुमताज, मो राजू, महताब खान, सज्जद आलम, विनोद कुमार, अवधेश जयप्रकाश, ओम प्रकाश, गोपाल, नंदलाल, कल्लू, राजू समेत दर्जनों की संख्या में फल व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version