Loading election data...

पटना के खादी मॉल में डिस्काउंट के बाद जमकर खरीदारी कर रहे हैं लोग, बुधवार को होगी खादी क्विज प्रतियोगिता

पटना के खादी मॉल (Patna Khadi Mall) में साल के अंत पर खादी के कपड़ों पर खरीदारी के लिए 50 प्रतिशत तक का बंपर छूट दिया गया है. यहां खादी के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 1:45 AM

Patna Khadi Mall: पटना के खादी मॉल (Patna Khadi Mall) में साल के अंत पर खादी के कपड़ों पर खरीदारी के लिए 50 प्रतिशत तक का बंपर छूट दिया गया है. यहां खादी के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मॉल के एक अधिकारी ने बताया कि यहां डिस्काउंट के बाद वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 18 से 20 लाख रुपये तक का सेल हो रही है. आने वाले दिन में सेल और भी बढ़ने की संभावना है.

विजिटर्स को लुभा रहा चरखा सेल्फी प्वाइंट

गांधी मैदान स्थित खादी मॉल में विजिटर्स के लिए अलग से सेल्फी प्वाइंट तैयार किया गया है. चरखा के साथ तैयार किया गया सेल्फी प्वाइंट विजिटर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. मॉल प्रबंधक की ओर से ग्राउंड फ्लोर के सेटअप में बदलाव करते हुए सेल्फी विद चरखा की व्यवस्था की गयी है.

सोमवार को मॉल घूमने आये विजिटर्स गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही पारंपरिक चरखे के साथ तस्वीर खिंचाने को उत्साहित दिखे. इस दौरान बड़े के साथ ही बच्चों और युवाओं ने भी सेल्फी लेकर दोस्तों के साथ तस्वीर को शेयर किया.

Also Read: Bihar: बिहार शिक्षक नियोजन को पंचायती सिस्टम से निकाला जाएगा बाहर, बीपीएससी के जरिये होगी नियुक्ति
बुधवार को आयोजित किया जाएगा खादी क्विज प्रतियोगिता

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सीइओ दिलीप कुमार ने बताया कि खादी को युवाओं से जोड़ने के लिए आगे भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार को खादी मॉल में खादी क्विज भी आयोजित किया जायेगा. क्विज में विजेता प्रतिभागियों को मॉल प्रबंधक की ओर से पुरस्कृत भी किया जायेगा.

2019 में नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन

बता दें कि पटना में पूर्वी गांधी मैदान स्थित बिहार खादी मॉल (Khadi Mall) का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 के नवंबर माह में किया था. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निर्मित देश के इस पहले खादी मॉल में सभी प्रकार के खादी वस्त्र और ग्रामोद्योग से जुड़ी चीजें एक छत के नीचे मिलती हैं

Next Article

Exit mobile version