पटना में युवती को बाइक पर घुमाते हुए युवक को लोगों ने पकड़ा, फिर कर दी पिटाई, जानें क्या है मामला
वायरल वीडियो के माध्यम से पुलिस ने मारपीट का शिकार बने युवक की बाइक के नंबर का पता लगा लिया है. पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि युवक जिस बाइक पर था, उसका नंबर मिला है. वह नंबर पटेल नगर निवासी चंदन कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है.
पटना में युवती को बाइक पर घुमाते हुए एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. यह घटना पीरबहोर थाने के पटना मार्केट इलाके में रविवार की रात की है. मारपीट करने के बाद युवक को छोड़ दिया गया है. वह अभी कहां है, इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है. इस मारपीट करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लोग युवक पर अपशब्दों की बौछार करते हुए दिख रहे हैं. इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
युवती को बाइक से ले जा रहा था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल के पास से एक युवक बाइक पर अपनी साथ पढ़ने वाली युवती को लेकर गुजर रहा था. इसी दौरान पीछे से कुछ युवक आकर उसे घेर लेते हैं और युवती को भी नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए दोनों को सड़क से किनारे साइड में लेकर जाते हैं. जहां वो युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगते हैं.
पुलिस मामले की कर रही छानबीन
इधर, वायरल वीडियो के माध्यम से पुलिस ने मारपीट का शिकार बने युवक की बाइक के नंबर का पता लगा लिया है. पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि युवक जिस बाइक पर था, उसका नंबर मिला है. वह नंबर पटेल नगर निवासी चंदन कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने पटेल नगर इलाके में भी उसके संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की और मंगलवार को पूरी टीम इस काम में लगी रही. लेकिन चंदन के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
Also Read: Video : सड़क पर इंतजार कर रहा था दिव्यांग, बागेश्वर बाबा ने देखते ही रुकवा दिया काफिला, जानिए फिर क्या हुआ
युवक को मोबाइल स्विच ऑफ है
छानबीन के दौरान पुलिस को चंदन का एक मोबाइल नंबर भी मिला, जो फिलहाल स्विच ऑफ है. उन्होंने बताया कि युवक की खोजबीन की जा रही है, लेकिन वह नहीं मिला है. इस मामले में युवक के मिलने के बाद उसका बयान दर्ज किया जायेगा और उसके अनुसार ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.