23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता जब तक चाहेगी करते रहेंगे सेवा, जदयू कार्यालय में बोले नीतीश- जनता को सब पता है

नीतीश कुमार ने परोक्ष रूप से लालू और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि परिणाम आने से पहले लोग क्या-क्या बयान देते रहते थे, पर उन्होंने कभी इन बयानों पर ध्यान नहीं दिया.

पटना. नीतीश कुमार ने परोक्ष रूप से लालू और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि परिणाम आने से पहले लोग क्या-क्या बयान देते रहते थे, पर उन्होंने कभी इन बयानों पर ध्यान नहीं दिया. उन्‍होंने कहा कि हमारे लिए जनता मालिक है, लेकिन उनलोगों के लिए परिवार के लोग ही मालिक होते हैं. नीतीश ने कहा कि हमारी दिलचस्‍पी काम करने में है. जब तक जनता चाहेगी काम करते रहेंगे.

बिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में दोनों सीट जीतने के बाद बुधवार को सीएम नीतीश कुमार खुद पार्टी कार्यालय पहुंचकर पार्टी नेताओं को विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के लिए बधाई और शुभकमानाएं दी. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ कई नेता मौजद थे.

नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों नवनिर्वाचित विधायकों और क्षेत्र की जनता को बधाई है. उन्होंने दोनों नवनिर्वाचित विधायकों का पार्टी कार्यालय में स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वे शुरू से ही लोगों की सेवा कर रहें हैं और वे आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे. बांकी लोग क्या कहते हैं और क्या करते हैं, यह बात सबको पता है. इससे उन्हें किसी तरह का मतलब नहीं हैं. वे लोगों की सेवा करते रहेगें. जो लोग उपचुनाव के बाद सरकार को लेकर भविष्यवाणी कर रहे थे, अब जनता उनसे सवाल पूछेगी.

बिहार की जनता ने जो फैसला किया, सबके सामने है. हमलोगों के काम पर जनता ने भरोसा जताया. सीएम ने कहा कि जनता को सब पता है. जिसका जो स्‍वभाव होता है, करता है. जिसको जो मन आता है बोलता रहता है, हमारी इसमें कोई दिलचस्‍पी नहीं है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें