22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म जाति के नाम पर विभाजन कर रहे लोग, बोले नीतीश कुमार- हमने सभी का रखा ख्याल

कुढ़नी उप चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन में सातों पार्टियां एकजुट हैं. समाज के हर तबके के लिये हम लोग काम कर रहे हैं.

मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग धर्म और जाति के नाम पर विभाजन का काम कर रहे हैं, लेकिन हमने कभी किसी जाति और धर्म की उपेक्षा नहीं की. हमने सबके लिए एक समान काम किया. कुढ़नी उप चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन में सातों पार्टियां एकजुट हैं. समाज के हर तबके के लिये हम लोग काम कर रहे हैं. आगे भी यह जारी रहेगा.

शिक्षक बहाली के इंतजार में बैठे लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली के इंतजार में बैठे लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है. जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से घोषणा की जायेगी. इसकी पूरी तैयारी चल रही है. केरमा खेल मैदान में आयोजित जनसभा में ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की कि वह महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को भारी मतों से जीत की माला पहनाएं. विरोधी पार्टी पर निशाना साधते हुये सीएम ने कहा कि कुछ लोग अकारण दुष्प्रचार कर रहे हैं, लेकिन लोग गुमराह नहीं हो.

दिल्ली वाले लोग सिर्फ प्रचार करते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली वाले लोग सिर्फ प्रचार करते हैं. जात-पात पर बांटते हैं, लेकिन महागठबंधन सभी वर्ग के लिए काम कर रहा है. बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा गया तो नजरअंदाज कर दिया गया. सरकार की उपलब्धियों को बताते हुये सीएम ने कहा कि प्रखंड के 544 वार्ड में हर घर नल-जल का काम पूरा हो चुका है. 114 ग्रामीण पथ का निर्माण हुआ है, जिसकी कुल लंबाई 210 किमी है. इसके साथ ही शिक्षा और रोजगार की दिशा में चल रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. हर पंचायत में प्लस टू स्कूल खोलने पर काम शुरू हो चुका है.

15 अगस्त तक 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी

सीएम ने बताया कि 15 अगस्त को ही 10 लाख लोगों को नौकरी व 10 लाख लोगों को रोजगार अवसर मिलेगा. इसकी घोषणा हो चुकी है. इस पर काम शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री से पहले केरमा खेल मैदान में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के प्रत्याशी को रिकॉर्ड वोट से जीतने के लिये लोगों से अपील की. इसके साथ ही पटना से आये वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत मंत्रियों ने भी सभा को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें