30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया की सड़कों पर टमटम, रिक्शा व ठेला से चलने को लोग मजबूर, ऑटो चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

गया में जारी ऑटो हड़ताल की वजह से टमटम, रिक्शा व ठेला ही अब लोगों के लिए विकल्प बन गया है. इसका कारण है शिक्षित बेरोजगार ऑटो-टोटो चालक संघ के बैनर तले गया के ऑटो चालकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल. जो सोमवार से शुरू हुई और मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही.

गया जिला शिक्षित बेरोजगार ऑटो-टोटो चालक संघ के बैनर तले शहर में ऑटो चालकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. यह हड़ताल अब विशेष कर मुसाफिरों को रुलाने लगी है. रेल मार्ग अथवा सड़क मार्ग से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों व अन्य जगहों से आने वाले मुसाफिरों व यात्रियों को गंतव्य स्थान तक जाने के लिए शहर में जारी ऑटो हड़ताल से टमटम, रिक्शा व ठेला उनके लिए विकल्प बन रहा है. हालांकि इन वाहनों से यात्रा करने में मुसाफिरों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में अधिक खर्चे हो रहा है.

लोगों को हो रही दिक्कत 

वहीं, रिक्शा, ऑटो व ठेला की कमी होने से काफी मुसाफिरों व यात्रियों को पैदल ही गंतव्य स्थान तक पहुंचना उनकी लाचारी हो रही है. प्रशासन की ओर से समझौता वार्ता की पहल शुरू नहीं होने से ऑटो चालक अपनी जिद पर अड़े हुए हैं.

छह हजार से अधिक ऑटो व टोटो चल रहे गया में 

संघ के सचिव मो एहतेशाम खान ने बताया कि शहर में छह हजार से अधिक ऑटो व टोटो चल रहे हैं. शहर के अलग-अलग जगहों पर नगर निगम द्वारा अधिकृत किये गये पड़ाव स्थलों पर पानी, शौचालय व अन्य जरूरी सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं है. ऑटो चालकों सहित मुसाफिरों को भी बुनियादी जरूरतों के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है.

जब तक वार्ता नहीं, तब तक हड़ताल 

उन्होंने बताया कि इस इस मामले से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है. बावजूद स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. प्रशासन की ओर से जब तक समझौता वार्ता की पहल नहीं की जाती है, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी.

Also Read: बिहार के बगहा में मगरमच्छ का आतंक, नहर किनारे हाथ-पैर धो रहे बुजुर्ग को जिंदा निगला
ऑटो व इ-रिक्शाें का परिचालन शुरू कराये प्रशासन

शहर में ऑटो व इ-रिक्शा चालकों की हड़ताल के कारण स्थानीय व बाहर से आनेवाले लोगों को हो रही परेशानी को लेकर भाजपा ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता व जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से उमस भरी गर्मी है और ऑटो रिक्शा चालक हड़ताल पर हैं. इससे सभी आम लोग, छात्र, रोगी, व्यापारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन एवं ऑटो यूनियन आपसी बातचीत कर हड़ताल खत्म करने की पहल करें. पुलिसकर्मी जनता के प्रति उतरदायी हैं. दोनों पक्ष बैठकर अविलंब हड़ताल समाप्त करने की पहल करे, ताकि आमलोगों को परेशानी से निजात मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें