विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर 150 लोगों से करोड़ों की ठगी, बिहार समेत चार राज्यों के लोग बने शिकार

पीड़ितों ने कहा कि कंपनी के बारे में मुझे अन्य लोगों से जानकारी मिली थी. मॉर्डन कंस्ट्रक्शन कंपनी इराक में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने की बात कही गयी. कंपनी ने प्रत्येक व्यक्ति से 63 हजार रुपया लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2023 3:39 AM

पटना. इराक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक बार फिर से ठगी का मामला सामने आया है. इस बार बिहार और यूपी ही नहीं बल्कि दिल्ली, झारखंड और कोलकाता के लोग भी शामिल हैं. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां डाकबंगला चौराहा स्थित पांडेय मॉल के ऊपर जय शक्ति इंटरप्राइजेज पर करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. यही नहीं हम लोगों का पासपोर्ट भी रख लिया है.

15 दिन से बंद है कार्यालय

ठगी का शिकार हुए मोतिहारी के अर्जुन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जब टिकट, पासपोर्ट और वीजा लेने कार्यालय पहुंचे, तो कार्यालय बंद था. कॉल किया तो मोबाइल भी स्विच ऑफ था. इसके बाद जब आसपास के लोगों से पूछा, तो कहा कि करीब 15 दिन से कार्यालय बंद है. इस बात की जानकारी अन्य साथियों को दी, जिसके बाद सभी पटना पहुंचे. इसके बाद पीड़ितों ने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन दिया है.

प्रत्येक शख्स से लिये 63 हजार रुपये

पीड़ितों ने कहा कि कंपनी के बारे में मुझे अन्य लोगों से जानकारी मिली थी. मॉर्डन कंस्ट्रक्शन कंपनी इराक में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने की बात कही गयी. कंपनी ने प्रत्येक व्यक्ति से 63 हजार रुपया लिया है. इसके बाद जब कार्यालय में आये, तो वहां कुल आठ स्टाफ थे चार युवक और चार युवतियां थे. सभी का पासपोर्ट लिया और इसके बाद लोगों ने ऑनलाइन पैसा भी जमा कर दिया. कंपनी के स्टाफ ने बताया था कि मार्च के अंत तक टिकट और वीजा दे दिया जायेगा. पासपोर्ट भी लौटा दिया जायेगा. जब एसकेपुरी में कई लोगों से इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले की जानकारी हुई, तो सभी पटना पहुंचे, जिसके बाद पता चला कि कार्यालय तो पिछले 15 दिनों से बंद है और सभी फरार हो गये हैं.

Also Read: पटना के अलग-अलग इलाकों में चार सड़क हादसे, बाइक सवार पिता-पुत्री को ट्रक ने कुचला, बेटी की मौत
एसकेपुरी थाना क्षेत्र में भी ठगी का आ चुका है मामला

इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर बिहार व यूपी के 150 से अधिक लोगों से ठगी का मामला इससे पहले एसकेपुरी थाना क्षेत्र में आ चुका है. इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. पीड़ित के पास इंतजार के अलावा अब कोई दूसरा उपाय नहीं सूझ रहा. पीड़ित सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी गयी है, लेकिन कार्रवाई तो छोड़िए केस तक दर्ज नहीं किया गया है. शातिरों ने पासपोर्ट भी ले लिया और कार्यालय बंद कर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version