23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंजानिया में नौकरी दिलाने के दिखाया सपना, मुंबई, सीवान, गोपालगंज के 40 लोगों से कर ली 22 लाख की ठगी

मुंबई, सीवान व गोपालगंज से कई लोग पटना के कोतवाली थाना पहुंचे और तंजानिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लोगों से ठगी करने की शिकायत दर्ज करायी.

पटना. विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक कर तीन-चार मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार को मुंबई, सीवान व गोपालगंज से कई लोग पटना के कोतवाली थाना पहुंचे और तंजानिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 लोगों से ठगी करने की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत कर्ताओं ने फ्रेजर रोड के जगत ट्रेंड सेंटर में स्थित ग्लोबल इलेक्ट्रो सर्विस के संचालक परवेज आलम, एस के मुन्ना पर ठगी का आरोप लगाया है और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी है कि वीजा व एयर टिकट के नाम पर 40 लोगों से 22 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है.

सभी से 50-60 हजार रुपये लिये गये

इस बार लिखित शिकायत महाराष्ट्र के मुंबई के कांदिवली के रहने वाले आनंद सुब्रमण्यम ने दी है. आनंद ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि तंजानिया में उन लोगों को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया गया. एयर टिकट व वीजा के नाम पर सभी से 50-60 हजार रुपये लिये गये. इस दौरान उन लोगों को एयर टिकट और वीजा भी दिया गया. साथ ही उनका पासपोर्ट भी लौटा दिया गया. लेकिन पांच लोगों का पासपोर्ट अब भी उनके ही पास है. उन लोगों ने तंजानिया जाने की पूरी तैयारी कर ली थी.

कार्यालय का ताला मिला बंद 

तंजानिया जाने से पहले अचानक ही सभी जानकारी मिली कि उनका एयर टिकट कैंसिल कर दिया गया है. इसके बाद जब वे जगत ट्रेड सेंटर के चौथे तल्ले पर स्थित कार्यालय में पहुंचे, तो ताला बंद मिला. इसके बाद कोतवाली थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी. कुछ दिनों पहले ही कोलकाता व अन्य जगहों से आये लोगों ने भी तंजानिया में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी थी.

Also Read: इराक के बाद अब तंजानिया में नौकरी के नाम पर कोलकाता, बिहार व झारखंड के लोगों से ठगी, ऐसे बिछाया जाल…
इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर भी हो चुकी है ठगी

इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मामले में भी श्रीकृष्णापुरी व कोतवाली थाने में दो प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. लेकिन इन मामलों में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें