19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बच्ची का शव मिलने पर भड़के लोग, पुलिस को खदेड़ा, वाहनों में तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर में चार वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद लोग पुलिस प्रशासन पर भड़क गये. उग्र लोगों ने स्थानीय अघोरिया बाजार में जमकर बवाल काटा. उग्र भीड़ पुलिस को खदेड़ दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर भी हमले किये.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में चार वर्षीय बच्ची का शव मिलने के बाद लोग पुलिस प्रशासन पर भड़क गये. उग्र लोगों ने स्थानीय अघोरिया बाजार में जमकर बवाल काटा. उग्र भीड़ पुलिस को खदेड़ दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर भी हमले किये. कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई. इस पूरी घटना का एक विडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस उग्र भीड़ को समझाने में लगी थी, इसी बीच कुछ महिलाओं और युवकों ने काजी मोहम्मदपुर थाने की बोलेरो गाड़ी को घेर लिया और हंगामा करते हुए गाड़ी पर हमला कर दिया.

3 तारीख से लापता थी बच्ची

घटना के संबंध में बताया जाता है कि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से गायब चार साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है. बच्ची 3 तारीख से लापता थी. शव के घर पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने हाथ में बांस लेकर अघोरिया बाजार चौराहा पर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क पर टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. उसके बाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. चौराहा जाम होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले लोगों को समझाने का प्रयास किया.

पूरा इलाके को पुलिस छाबनी में तब्दील

इसी दौरान कुछ आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस को कुछ देर के लिए पीछे हटना पड़ा. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उसके बाद SSP के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बल के आते ही लाठीचार्ज कर आक्रोशित भीड़ को खदेड़ दिया. स्थिति को नियंत्रण में कर सड़क जाम को क्लियर किया गया. वहीं, पूरा इलाके को पुलिस छाबनी में तब्दील हो गया.

बच्ची की नानी ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप

बच्ची की नानी ने मीडिया को बताया कि बच्ची को बहला फुसलाकर कर अपहरण कर लिया गया था. बच्ची सिलीगुड़ी में अपने माता पिता के साथ रहती थी और वो मुजफ्फरपुर में अपने मामा के घर आयी हुई थी. 3 तारीख की सुबह कुरकुरे लेने निकली थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी. पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. उसी वक्त बच्ची की खोज होती तो ऐसा नहीं होता. नानी ने यहां तक आरोप लगाया है कि 3 लाख रुपया लेकर पुलिस ने केस मैनेज कर लिया है. पुलिस हम पर लाठी बरसा रही है, उसी में चोट लगा है. पुलिस हमारी नहीं सुन रही है.

बोले एएसपी जयंत कांत

पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए एएसपी जयंत कांत ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान सीसीटीवी में हुई है. महिला ने कबूल किया है कि लड़की उसके साथ थी. पूरे घटनाक्रम पर पुलिस नजर रख रही है. जो भी दोषी होंगे उन्हें सजा मिलेगी. कार्रवाई हो रही है. घटना के कारण का पता अभी नहीं चल सका है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें