पटना. बुद्धा कॉलोनी थाने के केशव लाल पथ स्थित टिकटॉक फैशन दुकान में हथियार के बल पर लूटने पहुंचे बदमाशों को लोगों ने खदेड़ दिया. एक को लोगों ने पकड़ भी लिया था, लेकिन उसने फायरिंग की, तो लोग पीछे हटे और बदमाश भाग गये. हालांकि, घटनास्थल पर बदमाशों ने अपना एक बैग व बाइक को छोड़ दिया. बैग में बिना सिम का एक मोबाइल फोन था. बाइक चोरी की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. बताया जाता है कि टिकटॉक फैशन दुकान आलोक कुमार की है.
दुकानदार के साथ बैठे हुए थे दो स्थानीय लोग
26 जून को आलोक कुमार के साथ लोदीपुर निवासी टिंकू यादव व उनके साढू रामजी यादव बैठे हुए थे. इस दौरान आलोक कुमार कुछ काम से अपने घर चले गये और दुकान में केवल टिंकू यादव व रामजी यादव थे. इसी दौरान दो युवक दुकान के अंदर घुसे और पिस्टल तान दिया. इस पर रामजी यादव ने बदमाश को धक्का दे दिया, जिसके कारण उसका संतुलन बिगड़ कर और मामला बिगड़ते देख कर भागने लगा. इस पर रामजी यादव व टिंकू यादव ने बदमाशों को बाहर तक खदेड़ा.
बाइक और बैग छोड़ भागे बदमाश
उन्होंने देखा कि दो बाइक पर चार बदमाश हैं और भागने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर उन दोनों ने स्पलेंडर पर सवार दो बदमाशों को घेर लिया और एक को पकड़ लिया. लेकिन दूसरे ने फायरिंग कर दी. हालांकि, गोली किसी तो नहीं लगी, लेकिन अपनी बाइक व बैग छोड़ कर निकल भागे. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंची और जांच की. वे सभी मंदिरी नाले की ओर निकल भागे. इन बदमाशों के खिलाफ साउथ मंदिरी निवासी रामजी यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान की जा रही है.
Also Read: पटना जंक्शन इलाके में देह व्यापार का भंडाफोड़, पकड़ी गईं तीन महिलाएं, पहले भी जा चुकी हैं जेल