22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गया में सरकारी शिक्षिका को लोगों ने समझा महिला चोर, उग्र भीड़ से बाल-बाल बचीं

Bihar News: दिव्यांग महिला शिक्षिका अपनी स्कूटी रोक कर बच्चे से पूछताछ करने लगीं. तभी आसपास के लोगों की नजर उन पर पड़ी. आसपास की महिला व पुरुषों उन्हें बच्चा चोर समझ मारपीट करने पर उतावले हो गये.

गया जिले के मानपुर में बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर गांव के समीप रोड किनारे रो रहे बच्चे से पूछताछ सरकारी शिक्षिका को महंगी पड़ गयी. स्थानीय लोगों ने शिक्षिका को बच्चा चोर समझ लिया और उनके खिलाफ उग्र हो गये. लेकिन, कुछ सरकारी शिक्षकों के हस्तक्षेप से शिक्षिका को ग्रामीणों से बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार, खिजरसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय नगरियावां की शिक्षिका स्कूल में छुट्टी के बाद तिपहिया स्कूटी से गया शहर लौट रही थीं. इस दौरान शादीपुर के समीप रोड के किनारे करीब सात वर्ष का बच्चा रो रहा था.

सूचना पर पहुंची पुलिस

दिव्यांग महिला शिक्षिका अपनी स्कूटी रोक कर बच्चे से पूछताछ करने लगीं. तभी आसपास के लोगों की नजर उन पर पड़ी. आसपास की महिला व पुरुषों उन्हें बच्चा चोर समझ मारपीट करने पर उतावले हो गये. तभी रोड किनारे से गुजर रहे दूसरे विद्यालयों के कुछ शिक्षक की नजर पड़ गयी और दिव्यांग महिला शिक्षिका को भीड़ से छुड़ाया. सूचना पर बुनियादगंज थाने की पुलिस भी पहुंची और उग्र लोगों को शांत करायी. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि अक्सर गांव में लोगों को अफवाह से बचना चाहिए.

Also Read: Bihar News: किशनगंज SBI लूटकांड मामला का खुलासा, लूट के 60 लाख रुपये के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार
जोगर इलाके में बच्चा चोर की अफवाह में युवक की पिटाई

बाराचट्टी. बच्चा चोरी की अफवाह इन दिनों इलाके में फैली हुई है. गुरुवार की रात अनजान स्थिति में घूम रहे एक युवक की जोगर इलाके में कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. लोगों का कहना था कि युवक बच्चा चोर है और इस मकसद से घूम रहा है. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस छानबीन कर रही है. ज्ञात हो कि इन दिनों बड़े पैमाने पर बच्चा चोरी की अफवाह फैल रही है. इस मामले में सही व्यक्ति की भी पिटाई कर दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें