पटना. दूसरे राज्यों में जीविका कमाने के लिए जा रहे बिहार के परिवारों को वन नेशन वन कार्ड योजना का फायदा मिलना शुरू हो गया है. प्रतिमाह औसतन डेढ़ लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा कर सरकारी राशन की दुकानों से खाद्यान्न उठा रहे हैं. मई में सस्ता राशन उठाने वाले ऐसे लोगों का आंकड़ा 1.54 लाख से अधिक पहुंच चुका है. सबसे अधिक दिल्ली में बिहार के 1.12 लाख परिवार वन नेशन वन कार्ड का फायदा उठा रहे हैं. यह वे लोग हैं , जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर तबके के लोग हैं.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दूसरे राज्यों में जाकर बिहार के कमजोर आर्थिक आय वर्ग के लोगों को खाद्यान्न की महंगाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा 22061 परिवार हरियाणा में वन नेशन वन कार्ड का लाभ उठा रहे हैं. इसके अतिरिक्त 7604 परिवार महाराष्ट्र में, गुजरात में 2337, राजस्थान में 2200, दमन एंड दीप में 1773 , हिमाचल प्रदेश में 1562 , जम्मू -कश्मीर में 928 , उत्तराखंड में 858 और झारखंड में 808 बिहार के परिवार सरकारी राशन उठा रहे हैं. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनुसार कुल करीब 24 राज्यों / केंद्र शासित राज्यों में बिहार के लोग राशन उठा रहे हैं.
दूसरे राज्यों के बिहार में राशन उठा रहे कुल परिवारों की संख्या 4900 है. इनमें सर्वाधिक 2190 परिवार दिल्ली के हैं. झारखंड के 950 , उत्तराखंड के 743 और महाराष्ट्र के 313 परिवार बिहार में सस्ता सरकारी राशन ले रहे हैं. इसके अलावा कर्नाटक के 50, मध्य प्रदेश के 124, महाराष्ट्र के 313, राजस्थान 104, पश्चिमी बंगाल के 184,उत्तर प्रदेश के 14, छत्तीसगढ़ के 97, असम के 56, आंध्र प्रदेश के 7, गुजरात के 39 ,ओडिशा के 27, हरियाणा के 39, दमन एंड द्वीप और गोवा का एक-एक परिवार बिहार में रियायती मूल्य पर राशन ले रहे हैं.
Also Read: बिहार: शराब छापेमारी में बाधा डालने वालों से अब सख्ती से निबटा जाएगा, मिर्ची स्प्रे का होगा इस्तेमाल