बिहार दिवस का आयोजन सात निश्चय पार्ट 2 युवा शक्ति-बिहार की प्रगति थीम पर आयोजित होगा. अगले महीने 22, 23 और 24 मार्च को गांधी मैदान, एसके मेमोरियल सभागर, रवींद्र भवन और बिहार संग्रहालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके लिए बिहार संग्रहालय के डीजी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बिहार दिवस के माैके पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा फिल्म फेस्टिवल, प्रदर्शनी, पेटिंग कार्यशाला, मूर्तिकला, महिला फोक आर्टिस्ट के कलाओं की प्रदर्शनी एवं स्क्रिप्ट राइटिंग कराये जाने का निर्णय लिया गया. दर्जनभर विभागाें की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. बड़ी बात ये है कि तीन दिनों तक चलने वाले बिहार दिवस में मुफ्त वाइ-फाइ की सेवा रहेगी. यह सुविधा बेल्ट्रॉन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी.
बिहार म्यूजियम में महिला फोक आर्टिस्ट के कलाओं की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी.प्रत्येक प्रमंडल के किसी एक जिले में बच्चों का हेरिटेज वॉक कराया जायेगा. इस अवसर पर गांधी मैदान, पटना में लगाये गये बड़ेस्क्रीन की सहायता से विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जायेगा.
Also Read: तमिलनाडु विवाद: अफसरों का दल जांच करने पहुंचा चेन्नई, एमके स्टालिन बोले- यहां सभी बिहारी सुरक्षित
कला- संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा ललित कला अकादमी में पेटिंग, पटना आर्ट कॉलेज में मूर्तिकला तथा स्क्रिप्ट राइटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. पटना स्थित सिनेमा हॉल में तीन दिनों तक चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. आमजनों को मुफ्त देखने की सुविधा होगी. पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर टिकट बांटे जायेंगे.
बिहार दिवस के अवसर पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राजगीर के घोड़ाकटोरा, जू सफारीवाल्मीकिनगर स्थित व्याघ्र अभ्यारण्य कैमूर के करकटगढ़, रोहतास के तुतला भवानी, अररिया के रानीगंज आदि स्थलों का विद्यालय के बच्चों को भ्रमण कराया जायेगा.
उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे. साथ ही स्टार्टअप एवं इंटरपेनयोरशिप का प्रदर्शन किया जायेगा. विद्यालय के बच्चों को सुधा के पटना, मुजफ्फरपुर एवं बरौनी प्लांट में भ्रमण कराया जायेगा.