सड़क मार्ग से बिहार आनेवाले छह राज्यों के लोगों का होगी कोरोना जांच, बढ़ते मामले पर सरकार चौकस
छह राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद इन राज्यों से घर लौटने वाले का कोराना जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग. वीडियो कांफ्रेंसिंग में सूबे के सभी सिविल सर्जन को प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल,कनार्टक, मध्य प्रदेश और बेगलूरू में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
मुजफ्फरपुर. छह राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद इन राज्यों से घर लौटने वाले का कोराना जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग. वीडियो कांफ्रेंसिंग में सूबे के सभी सिविल सर्जन को प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल,कनार्टक, मध्य प्रदेश और बेगलूरू में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में वहां से जो आ रहे है, उनकी जांच करे.
सीएचसी व पीएचसी प्रभारी को अलर्ट रहने का निर्देश
उन्होंने कहा कि जो कंट्रोल रुम है, उसे फिर से चालू करे. इसके अलावा रेलव स्टेशन, बस स्टैंड और ग्रामीण इलाकों में जांच केंद्र बनाये. इसके लिये सीएचसी व पीएचसी प्रभारी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया हैं.
आरटीपीसीआर जांच कराने का निर्देश
सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सभी सीएचसी प्रभारी के साथ बैठक कर उन्हें अपने इलाके में आने वाले व्यक्तियों का आरटीपीसीआर जांच कराने का निर्देश देंगे. सीएस ने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी सेविका को अपने अपने क्षेत्र में इन राज्यों से लौटने वाले की सूचना देने को कहा गया हैं.
आशा व आंगनबाड़ी सेविका घर जाकर लेंगी सैंपल
आशा व आंगनबाड़ी सेविका की सूचना के बाद जांच टीम घर जाकर आरटीपीसीआर जांच का सैंपल लेगी. अगर सैंपल में पॉजिटिव आते है तो पूरे घर को होम क्वारेंटिन कर दिया जायेगा. इसके अलावा अगर दो घर में पॉजिटिव केस मिलते है तो पूरे इलाके को अगर दो केस से अधिक पॉजिटिव मामले जिले में आते है तो जांच का दायरा बढा सकते हैं.
कोविड टीकाकरण के आच्छादन पर जोर
इधर मधुबनी में बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कोविड 19 के टीकाकरण के आच्छादन को बढ़ाने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया. उन्होंने 12 से 14 तथा 15 से 18 आयु वर्ग के प्रथम और दूसरे डोज तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रिकौशनरी डोज को बढ़ाने पर बल दिया. इसके लिए उन्होंने हर घर दस्तक कार्यक्रम में और भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने जिले के घोघरडीहा, खजौली एवं मधेपुर प्रखंडों के बीसीएम पर कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.