23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart Meter के विरोध में उतरे लोग, बोले- सरकार पहले खूबी बताये नहीं तो…

Smart Meter: स्मार्ट मीटर के विरोध में हरदिया गांव में आम सभा की गयी और यह निर्णय लिया गया कि स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जायेगा.

बिहार में इन दिनों बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर तेजी से लगाया जा रहा है. कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को स्मार्ट मीटर के विरोध में जगदीशपुर के हरदिया पंचायत के हरदिया गांव में आम सभा की गयी और यह निर्णय लिया गया कि स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जायेगा.

सरकार बताएं कि स्मार्ट मीटर में क्या खूबी है?

आमसभा में वक्ताओं ने कहा कि पंचायत में बिजली कंपनी के तरफ स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने से पहले सरकार को यह स्पष्ट करना और बताना चाहिए कि आखिर पहले से लगा मीटर क्यों हटाया जा रहा है उसमें क्या त्रुटि है और स्मार्ट मीटर में क्या खूबी है. अगर पहले से लगाये गये मीटर में कोई त्रुटि नहीं है, तो उसे आखिर क्यों हटाया जा रहा है.

पंचायत की जनता कानून का पालन करेगी

सरकार को जनता को आश्वस्त करना चाहिए सरकार त्रुटि और स्मार्ट मीटर की खूबी बताये. अगर स्मार्ट मीटर खूबियों से भरा है, तो कोई बात नहीं है. पंचायत की जनता कानून का पालन करेगी, लेकिन सरकार को इसके खूबियों और पहले के मीटर के त्रुटियों को जनता को बताना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: औरंगाबाद को मिली वंदे भारत की सौगात, सोननगर जंक्शन से सांसद व विधायक ने दिखायी हरी झंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें