Loading election data...

होली मनाकर वापस लौट रहे लोग, बिहार से दिल्ली-मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनें हाउसफुल

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना स्टेशन पर बढ़ा दी गई है सुरक्षा व्यवस्था

By Radheshyam Kushwaha | March 13, 2020 3:02 PM

पटना: होली मनाने के लिये दिल्ली-मुंबई समेत अन्य शहरों से लोग अपने-अपने गांव पहुंचे थे. होली पर्व मनाने के बाद अब लोग कमाने के लिये अन्य शहरों के लिये रवाना हो रहे है. होली के बाद अब लोग रोजी-रोजगार के लिये अन्य शहरों में जा रहे है. इस दौरान स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है. ट्रेनों में चढ़ने के लिये यात्रियों को जगह तक नहीं मिल रही है. पटना स्टेशन समेत बिहार के अन्य स्टेशनों पर ट्रेन जैसे ही पहुंचती है गेट पर यात्रियों की भीड़ हो जाती है. ट्रेन पहले से ही खचाखच भरी रहती है, यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे है. कई यात्री जान जोखिम में डालकर गेट पर लटककर जाते हुए दिख रहे है, जिससे यात्री कभी भी हादसा के शिकार हो सकते है. ट्रेनों में हो रही बेकाबू भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

पटना स्टेशन पर दिल्ली और मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ हो रही है. रिजर्वेशन वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इन यात्रियों को सुरक्षा बलों ने कतारों में खड़ा कराकर बोगियों में प्रवेश करा रहे है. रिजर्वेशन वाले यात्रियों को अपनी सीट पर बैठने के लिये भी दूसरे यात्रियों से बकझक करना पड़ रहा है. पटना स्टेशन पर जनरल बोगियों में सवार होने वाले यात्रियों की सीसीटीवी कैमरे से खास निगरानी की जा रही है.

पैसेंजर ट्रेनों में भी हो रही जबरदस्त भीड़

यात्रियों से सुविधा के नाम पर वसूली रोकने के लिये अधिकारियों की तैनाती की गई है. पैसे लेकर ट्रेनों में बैठाने और सीट दिलाने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. अवैध वसूली पर लगाम लगाने के लिये रेलवे पुलिस सर्च अभियान चलाकर पकड़ने का काम कर रही है. पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त बुकिंग काउंटर्स खोले गये हैं. पटना जंक्शन, दानापुर स्‍टेशन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल एवं पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बुकिंग काउंटर्स खोले गए हैं. यात्रियों से सुपरफास्ट के नाम पर अधिक वसूली न हो, इसके लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है. बिहार की राजधानी पटना से भी लोग होली मनाने के लिये अपने गांव गये हुये थे. अब ग्रामीण क्षेत्रों में होली मनाने के बाद लोग लौट रहे हैं. इस कारण पटना होकर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ-साथ सवारी गाड़ियों में भी जबरदस्त भीड़ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version