Loading election data...

क्रिसमस और नये साल के स्वागत जश्न में पटना के सड़कों पर उतरा जन सैलाब, भीषण जाम में मुस्कुराते नजर आए लोग

बिहार की राजधानी पटना में रविवार शाम से लेकर देर रात तक युवाओं की टोली ने सड़कों पर जमकर जश्न मनाया. इस वजह से गांधी मैदान, अशोक राजपथ, एग्जीबिशन रोड, मैनपुरा, पाटलिपुत्र, इनकम टैक्स, डाकबंगला समेत अन्य सड़कों पर भीषण जाम लग गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2022 11:15 PM

पटना: क्रिसमस और साल के अंतिम रविवार के जश्न को लेकर शहर के सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. गांधी मैदान, अशोक राजपथ, एग्जीबिशन रोड, मैनपुरा, पाटलिपुत्र, इनकम टैक्स, डाकबंगला समेत अन्य सड़कों पर भीषण जाम में लोग इस तरह फंसे की गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. तीन बजे के बाद एकाएक सड़कों गाड़ियों की संख्या में इतनी अधिक हो गयी कि ट्रैफिक कंट्रोल पूरी तरह ध्वस्त हो गया.

हालत ऐसे रहे कि जगह-जगह लोगों को खुद उतर कर जाम छुड़ाना पड़ गया. देर शाम सरस मेला से जब लोगों को हुजूम निकला, तो गांधी मैदान की सड़कें पूरी तरह पैक हो गयीं. इसके अलावा मुहल्लों के अंदर नगर निगम चुनाव में प्रचार गाड़ियों के घूमने और समर्थकों के साथ प्रत्याशियाें के जनसंपर्क अभियान के कारण जाम की स्थिति रही. हालांकि जाम के बीच इस बार पटना वासियों ने बड़ा धैर्य दिखाया. जाम के बीच युवाओं की टोली मुस्कुराते नजर आये.

पीरबहोर से गांधी मैदान पहुंचने में लग गये दो घंटे

सरोज शर्मा ने बताया कि चर्च और साल का आखिरी रविवार होने के कारण पटना की सड़कों पर लोगों की संख्या बढ़ गयी. जाम में फंसे यात्रियों ने बताया कि पीरबहोर से गांधी मैदान पहुंचने में दो घंटे लग गये. पैदल यात्रियों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही थी. तीन बजे से जाम लगने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही.

गंगा पथ पर पहली बार भीषण जाम

गंगा पथ पर रविवार को पहली बार भीषण जाम लग गया. गंगा पथ पर जश्न मनाने आये लोगों की लापरवाही भी देखने को मिला. लोग सड़कों पर ही कार को लगा लोग मस्ती करने के लिए चले गये. करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार को देखते हुए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गयी, करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम से लोगों को छुटकारा मिला.

Next Article

Exit mobile version