पटना में अवैध निर्माण की सूचना पर पहुंचे तीन पुलिस जवान, लोगों ने बनाया बंधक, जानें पूरी बात
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस जबरदस्ती उस मकान में घुस गयी और दीवार को तोड़ दिया. जिस मकान में पुलिस के जवान घुसे थे उसमें उस वक्त सिर्फ महिलाएं ही थीं. पुलिस को आना था, तो महिला पुलिस के साथ आती
पटना के दीघा थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ रोड स्थित उमा बिहार कॉलोनी रोड नंबर तीन में मंगलवार की सुबह अवैध निर्माण की सूचना पर तीन पुलिस के जवान पहुंच गये. पुलिस के तीन जवान बगैर किसी की इजाजत के घर की छत पर चढ़ गये. कहने लगे कि निर्माण कार्य हो रहा है. अचानक से पहुंची पुलिस को देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. बगैर महिला पुलिस के घर में घुसने का आरोप लगा दरवाजा बंद कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों व पुलिस के जवानों में बहस भी हुई, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया और वायरल कर दिया. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को बंधक नहीं बनाया गया है. अवैध निर्माण कार्य की सूचना पर पुलिस जांच करने गयी थी.
लोगों ने लगाया आरोप – पुलिसकर्मियों ने तोड़ दी दीवार
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस जबरदस्ती उस मकान में घुस गयी और दीवार को तोड़ दिया. जिस मकान में पुलिस के जवान घुसे थे उसमें उस वक्त सिर्फ महिलाएं ही थीं. पुलिस को आना था, तो महिला पुलिस के साथ आती. बगैर किसी को बताये छत पर चले गये. पूछने पर बोलने लगे कि तुम सभी अवैध निर्माण कर रहे हो. यही नहीं जो दीवार पहले से उठायी गयी थी वह भी तोड़ दिया.
वायरल वीडियो में ईंट हटा कर दिखा रहे जवान
स्थानीय लोग पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस ने एक-एक ईंट हटाकर दिखाया कि यह ताजा नहीं तो क्या है. ये पहले का बना हुआ है…पुलिस जो ईंट हटा रही थी वह सभी ताजा बने लग रहे हैं. वहीं उस पर पानी का छिड़काव भी किया हुआ था. इसके बाद जब पुलिस नीचे उतरने लगी तो, एक युवक गेट में ताला लगाने की बात कह रहा था.
Also Read: Bihar Crime: रंगदारी में गेहूं का बोझा नहीं देने पर युवक की हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगायी आग