21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना का गर्दनीबाग असामाजिक तत्वों का बना नया अड्डा, विरोध करने पर 12 बाइक तोड़े, घरों पर भी चलाया ईंट-पत्थर

पटना का गर्दनीबाग असामाजिक तत्वों का नया अड्डा बन गया है. बताया जा रहा है कि योगिया टोला में शनिवार की देर रात करीब 11 बजे जमकर हंगामा हुआ. कुछ लोग योगिया टोला की गली में घुस कर वहां खड़ी बाइकों में तोड़फोड़ की.

पटना का गर्दनीबाग असामाजिक तत्वों का नया अड्डा बन गया है. बताया जा रहा है कि योगिया टोला में शनिवार की देर रात करीब 11 बजे जमकर हंगामा हुआ. कुछ लोग योगिया टोला की गली में घुस कर वहां खड़ी बाइकों में तोड़फोड़ की. इसके बाद देखते-ही-देखते ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलाने लगे. हंगामा के दौरान कोई भी लोग घर से नहीं निकला. काफी देर बाद जब बाहर का माहौल शांत हुआ लोग अपने घरों से बाहर निकले. इसके बाद का नजारा देख दंग रह गये. उनके घरों के बाहर खड़ी बाइक टूटी-फूटी हालत में पड़ी हुई थी. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी.

सीसीटीवी के जरिये हंगामा करने वाले लोगों की पहचान

योगिया टोला के रहने वाले लोगों ने सीसीटीवी के जरिये हंगामा करने वालों की पहचान की है. सभी शराब के नशे में बताये गये हैं. सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने 10-12 बाइक में तोड़फोड़ की है. सूत्रों ने बताया कि यह पूरा विवाद दुकान से पैसा छिनने को लेकर हुआ है. जानकारी के अनुसार मुसहरी के कुछ लड़के योगिया टोला की एक दुकान पर आकर दुकानदार से रुपये छीन रहे थे. जब इसका विरोध हुआ, तो वे भाग गये. इसके दो घंटे बाद वे बड़ी संख्या में आकर हंगामा व तोड़फोड़ करने लगे. इस मामले में रविवार को योगिया टोला के लोग गर्दनीबाग थाना पहुंचे. थानेदार रंजीत रजक के अनुसार बच्चों के बीच हुई लड़ाई के बाद यह घटना हुई है. केस दर्ज जांच होगी और पहचान कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

घरों के बाहर पीते हैं शराब

गर्दनीबाग के लोगों ने बताया कि इलाके में बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों का अड्डा है. शाम होने के बाद किसी के भी घर के बाहर शराब पीना शुरू कर देते हैं. मना करने वालों के साथ में मारपीट और गाली-गलौज करते हैं. लोगों का कहना है कि उत्पात की सूचना पुलिस को देने के बाद भी घंटो बाद तक कोई नहीं पहुंचा. इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें