मधुबनी की खुसबू ने मिथिला पेंटिंग से सजा पुरानी कार को दिया नया लुक, देखकर लोग हैं हैरान

बिहार के मधुबनी में कलाकार और उनकी टीम ने मिथिला पेंटिंग कार पर बनाकर एक अनोखी मिशाल पेश की है. जिसकी चारों ओर काफी चर्चा हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 5:32 PM

बिहार की मधुबनी की पेंटिग पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है. मधुबनी की पेंटिंग किसी पहचान की मोहताज नहीं है. दुनिया प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अक्सर कलाकार दुपट्टों पर, कागजों पर, कपड़ों और बोर्ड पर पेंटिंग करते नजर आते हैं. बेनीपट्टी इलाके में रहने वाली कलाकार खुशबू चौधरी और उनकी टीम ने कार पर पेंटिंग बनाकर एक अनोखी मिसाल पेश की है. जिसकी वह – वाही चारों तरफ हो रही है .

मिथिला पेंटिंग पूरे विश्व में बहुत मशहूर है 

मिथिला पेंटिंग पूरे विश्व में बहुत मशहूर है. जिसका क्रेज युवाओं में भी देखने को मिल रहा है. मधुबनी पेंटिंग में अलग -अलग तरह की कलाकृति बनाई जाती है. मिथिला पेंटिंग के कलाकारों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन कई तरीकों से किया है. अकसर कलाकार दीवारों पर, कपड़ों पर, पाग-दुप्पटा पर पेंटिंग करते नजर आ चुके हैं. वहीं, मधुबनी पेंटिंग करने वाले कलाकारों को पद्मश्री सहित अन्य पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. हालांकि बेनीपट्टी के जिरौल गांव के पेंटिंग कलाकार खुशबू चौधरी और उनकी टीम में शामिल कलाकारों ने कार पर पेंटिंग बनाकर इतिहास रच दिया है.

खुशबू और उनकी टीम ने बनाई कार पर मधुबनी पेंटिंग

खुशबू और उनकी टीम ने कार पर मधुबनी पेंटिंग करके कार का लुक ही बदल दिया है. देखते देखते कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. और बताया जा रहा है की पेंटिंग को देखने के लिए दूर दूर से कलाकार और लोग पहुंच रहे हैं. कार पर मधुबनी पेंटिंग करने की चर्चा चारों ओर हो रही है .मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की कार पर बेहतर व आकर्षक पेंटिंग के लिए खुशबू के साथ अन्य कलाकारों ने दो सप्ताह से कड़ी मेहनत कर पेंटिंग के कार्य को पूरा किया है.

इनपुट : पल्लवी ठाकुर

Next Article

Exit mobile version