14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्णिया में बेटी की बारात का कर रहे थे लोग इंतजार, लेकिन पहुंचा दो बेटों का शव

बिहार के पूर्णिया में एक बेहद दुखद घटना सामने आयी है. यहां एक घर में बेटी की डोली की जगह बेटों की अर्थी उठी. बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी, बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले दो बेटों की मौत की खबर आयी.

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में एक बेहद दुखद घटना सामने आयी है. यहां एक घर में बेटी की डोली की जगह बेटों की अर्थी उठी. बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी, बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले दो बेटों की मौत की खबर आयी. इस खबर के बाद बाद घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया.

टाल दी गयी शादी

घटना जिले के मामला धमदाहा थाना क्षेत्र का है. वहां लोहिया चौक के पास बाइक सवार दो बेटों को अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया. इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. घर की औरतें जो विवाह गीत गा रही थीं वो दहाड़ मारकर रोने लगी. घटना से अनजान बारात जब पहुंची, तो रोते-बिलखते परिवार को देखकर सभी स्तब्ध रह गये. बारात में शामिल लोग भी इस दुखद घटना से मर्माहत हो गये और सबकी राय से शादी टाल दी गयी. तय हुआ कि बाद में दूल्हा-दुल्हन कहीं किसी मंदिर में फेरे ले लेंगे.

दोनों भाई की मौके पर ही मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि यहां अनमोल यादव के बेटी की शादी थी और कुछ ही समय बाद बारात पहुंचने वाली थी. उनका का बेटा छोटू अपने भाई सुमित के साथ बहन की शादी में पहनने के लिए शेरवानी खरीदने बाजार निकला था, लेकिन अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई. घर पर लोग बारात आने और उसके स्वागत के लिए दरवाजे पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. उसी समय घर पर खबर मिली कि सड़क हादसे में दोनों भाई की मौत हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें