12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर नगर निगम के लिए पहली बार वोट देकर सीधे मेयर व डिप्टी मेयर को चुनेगी जनता, जोरों पर चुनाव प्रचार

भागलपुर नगर निगम चुनाव के लिए 28 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. चुनाव में 13 दिन शेष बचे हैं. चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी चाहे वह मेयर, डिप्टी मेयर के प्रत्याशी हों या पार्षद पद के, सभी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर: नगर निगम चुनाव के लिए 28 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. चुनाव में 13 दिन शेष बचे हैं. चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी चाहे वह मेयर, डिप्टी मेयर के प्रत्याशी हों या पार्षद पद के, सभी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. हर प्रत्याशी कई टीम बनाकर प्रचार कर रहा है. शहर में ई- रिक्शा व ऑटो से प्रचार हो रहा है.

घर -घर जाकर भी प्रचार किया जा रहा है और मतदाताओं से मिलकर उनका वोट रूपी आशीर्वाद मांगा जा रहा है. यह पहली बार हो रहा है कि निगम क्षेत्र के 51 वार्डों की जनता जिस तरह विधानसभा चुनाव में विधायक के लिए वोट डालती है, उसी तरह इस बार मेयर व डिप्टी मेयर को चुनेगी. पहले मेयर व डिप्टी मेयर के लिए वार्ड पार्षद बनना होता था. उसी 51 वार्ड पार्षद में से एक मेयर व एक डिप्टी मेयर चुना जाता था. उस चुनाव में धनबल का अधिक प्रयोग होता था. इस धनबल को रोकने के लिए सरकार ने मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे कर दिया. मेयर व डिप्टी मेयर को शहर के 51 वार्डों की जनता चुनेगी.

जनता के बीच खासा उत्साह

इस बार का निकाय चुनाव जनता के लिए भी खास उत्साह वाला है. लोगों ने कहा कि इस बार हमलोग अपने वोट से मेयर व डिप्टी मेयर को चुनेंगे. अब यह नहीं होगा कि पार्षद खुद मेयर व डिप्टी मेयर को चुनेंगे. अब धनबल व पार्षदों के खरीद-फरोख्त के लिए पैसे का प्रयोग नहीं होगा. रोमल सिंह, विष्णु सर्राफ, सुधीर कुमार, भोली दा, पंकज राय समेत कई लोगों ने कहा कि इस बार हम अपना वोट देकर मेयर व डिप्टी मेयर बनायेंगे, ताकि निगम क्षेत्र का ठीक से विकास हो सके.

सुबह आठ बजे ही निकल पड़ते हैं चुनाव प्रचार में

निगम चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गया है. प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर पंपलेट देकर वोट मांग रहे हैं. प्रत्याशी हर घर की चौखट पर जाकर वोट मांग रहे हैं. मतदाता भी घर आये प्रत्याशियों से कहते हैं आप ही के साथ हैं. प्रत्याशी मतदाताओं से मिलने के लिए सुबह आठ बजे ही निकल जाते हैं. रास्ते में ही चाय व बिस्कुट का दौर चलता रहता है. इस चुूनाव में कई निवर्तमान पार्षद भाग्य आजमा रहे हैं, तो निवर्तमान मेयर भी चुनावी मैदान में हैं. कई नये चेहरे भी पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. मेयर पद के लिए भी नये चेहरे मैदान में हैं. डिप्टी मेयर के लिए सब नये चेहरे ही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें