प्रह्लाद कुमार, पटना: राज्य में बारिश खत्म होते ही हर वर्ष भू-जल का स्तर गिरने लगता है और गर्मी में सरकारी चापाकल एवं निजी बोरिंग तक पानी छोड़ने लगते है. राज्य सरकार के स्तर पर हाल में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में जिलों से मिली हर रिपोर्ट की गहन समीक्षा के बाद एक बेहद अहम निर्णय लिया गया है. इस फैसले के तहत अब धड़ल्ले से हो रहे निजी बोरिंग पर अंकुश लगाया जाएगा. वहीं, पुराने सभी बोरिंग की गिनती की जाएगी
इस काम को लघु जल संसाधन विभाग, कृषि, पीएचइडी और पंचायती राज विभाग मिलकर पूरा करेगें, ताकि भू जल के गिरते स्तर पर साइंटिफिक तरीके से अंकुश लगाया जा सकें. इस मामले में गाइड लाइन बनाने की जिम्मेदारी लघु जल संसाधन विभाग को दी गयी है, जिसमें संबंधित विभाग भी अपना सहयोग करेंगे. वहीं, गाइड लाइन की स्वीकृति के लिए कैबिनेट भेजा जायेगा.
जहां भू जल कम होगा, वहां के बोरिंग के लिए गर्मी में तय होगा समय सीमाजिस जिले में भू जल कम होगा या हर वर्ष वहां के भू जल के स्तर में गिरावट दिखेगा, तो वैसे इलाके निजी बोरिंग को गर्मी के मौसम में चलाने के लिए समय सीमा तय किया जायेगा, ताकि पानी संकट नहीं हो. इसके बाद भी हर मौसम में पानी संकट रहेगा, तो बोरिंग को कम करने की दिशा में काम होगा और उन इलाकों में हर जगह जलापूर्ति योजना के माध्यम से पानी पहुंचाया जायेगा.
सर्वे के दौरान पीएचइडी अधिकारी निजी, सरकारी और कृषि बोरिंग की गिनती भी करेंगे, ताकि पानी की उपलब्धता और उसकी खपत की रिपोर्ट तैयार करेंगे. वहीं, बोारिंग के पानी का उपयोग करने में किस तरह की कार्रवाई होती है . इसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार होगी. इस काम को करने के लिए शहरी क्षेत्र में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में मुखिया को जिम्मेदारी दी जायेगी. वहीं, निजी बोरिंग करने के लिए एनओसी भी लेना होगा और इस संबंध में निगरानी की जिम्मेदारी सभी डीएम को सौंपी जायेगी.
तकनीकी सर्वें में पिछले 30 वर्षों में ऐसे जिलों में अधिकारी जायेंगे. जहां भू-जल का स्तर लगातार गिर रहा है. यहां से मिले आंकड़े को जुटाया जायेगा और उसी के आधार पर काम होगा. वहीं, गिरते भू-जल की परेशानी से निबटने के लिए भी अधिकारी यह देखेंगे कि उन इलाकों में पानी संरक्षण के लिए क्या काम हुआ है और बारिश के पानी कहां से कहां निकल कर जाता है.
अधिकारियों के मुताबिक जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर, बांका,जमुई , नालंदा, पटना, दरभंगा में वाटर मैपिंग की जायेगी. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. इन इलकों में तकनीक से सभी पानी की जांच होगी.
सर्वे के दौरान अधिकारी गांव के लोगों से मिलेंगे. गांव के बारे में उनसे जानकारी लेंगे और उनके यहां पानी का स्रोत क्या है. उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर ही इन जिलों में भूजल के स्तर को दुरुस्त करने का काम होगा.