6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजबूरी में लोगों को इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सेहत के मामले में हम बिहार में ही इतनी व्यवस्था एवं सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करा देंगे कि मजबूरी में लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. लोग अपनी इच्छा से अगर जाना चाहें तो जा सकते हैं.

मधेपुरा / पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सेहत के मामले में हम बिहार में ही इतनी व्यवस्था एवं सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करा देंगे कि मजबूरी में लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. लोग अपनी इच्छा से अगर जाना चाहें तो जा सकते हैं. शनिवार को मधेपुरा में 781 करोड़ की लागत से जननायक कर्पूरी ठाकुर राजकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया से जैसे ही अनुमति मिलेगी, वैसे ही इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में नामांकन प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने परिसर में जननायक की मूर्ति भी लगाये जाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता जिसे चाहे अपना सेवक बनाये पर हम वोट के लिए काम नहीं करते. वोट के चक्कर में भी नहीं रहते, सेवा करना ही हमारा धर्म है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग वोट के चक्कर में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं है. अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक नल का जल, हर घर तक पक्की गली और नाली व हर घर शौचालय निर्माण की दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने दोहराया कि हम लोगों को जनता यदि फिर काम करने का मौका दे तो सिंचाई के लिए हर खेत तक पानी पहुंचा देंगे.

लोगों की बढ़ी है आमदनी : सीएम ने कहा कि 2016 में हमलोगों ने बिहार में शराबबंदी लागू की, इससे बिहार की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. लोगों की आमदनी बढ़ी है. 2018 में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर मेंं जितनी मौतें होती हैं उनमें 5.3 प्रतिशत मौत शराब पीने के कारण हुआ करती है. 20 से 39 प्रतिशत आयु वर्ग के लोगों की जितनी मौतें होती हैं, उनमें 13.5 प्रतिशत शराब के कारण होती हैं. उन्होंने सड़क के क्षेत्र में किये गये कार्यों की चर्चा की.

शराबबंदी से महिलाओं को काफी फायदा : जनसभा में उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी अपने बेटा–बेटी, भाई–बहन, भतीजा–भतीजी सब को जरूर पढ़ाइयेगा. अब तक छह हजार ग्राम पंचायतों में स्कूलों की स्थापना की गयी है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत कर गरीब परिवारों के बच्चों को चार लाख तक का ऋण मुहैया कराया जा रहा है, ताकि वे इंटर से आगे की पढ़ाई कर उच्च शिक्षा हासिल कर सकें. शराबबंदी से महिलाओं को काफी फायदा पहुंचा है. हर महीने के पहले मंगलवार को सभी सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं कार्यालयों में जल–जीवन–हरियाली पर चर्चा की जायेगी.

हर तबके और हर इलाके का विकास किया : सीएम ने कहा कि अब पीएचसी में औसतन प्रतिमाह 10 हजार से भी अधिक मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं. समाजवादी नेताओं को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बीएन मंडल और जननायक कर्पुरी ठाकुर जैसे शख्सियत ही हमें याद आते हैं.

उन्होंने कहा कि 14 साल में न्याय के साथ हमने समाज के हर तबके और हर इलाके का विकास किया. हमलोगों ने किसी की भी उपेक्षा नहीं की. हाशिये पर खड़े सभी समुदाय के लोगों को विकास कर मुख्यधारा से जोड़ेने के लिए विशेष पहल की. हर पंचायत में स्कूल स्थापित किया गया है. पंचायत एवं नगर निकायों के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें