23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 164 डिग्री कॉलेजों में होगी स्थायी प्राचार्यों की नियुक्ति, विवि सेवा आयोग ने शुरू की प्रक्रिया

प्रदेश के ऐसे डिग्री कॉलेज, जहां वर्षों से स्थायी प्राचार्य नहीं हैं, वहां स्थायी प्राचार्य नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को पत्र जारी कर डिग्री कॉलेजों में प्राचार्यों के खाली पदों की जानकारी मांगी है.

पटना . प्रदेश के ऐसे डिग्री कॉलेज, जहां वर्षों से स्थायी प्राचार्य नहीं हैं, वहां स्थायी प्राचार्य नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को पत्र जारी कर डिग्री कॉलेजों में प्राचार्यों के खाली पदों की जानकारी मांगी है.

सूत्र बताते हैं कि 260 डिग्री कॉलेजों में से 164 कॉलेजों में अभी कोई स्थायी प्राचार्य नहीं हैं. ये सभी कॉलेज प्रभारी प्राचार्यों के हवाले हैं. रिक्तियां आ जाने के बाद नियुक्ति के लिए विवि सेवा आयोग को अधियाचना भेजी जायेगी. प्राचार्य के खाली पड़े करीब 164 पदों पर विवि सेवा आयोग को नियुक्ति करनी है.

संशोधन के लिए कुलाधिपति की ली जायेगी मंजूरी: जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालयों से औपचारिक तौर पर रिक्तियों की संख्या और प्रस्ताव आते ही शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों की नियुक्तियों से जुड़े परिनियम में आवश्यक संशोधन करने का प्रस्ताव लायेगा. वर्तमान परिनियम में विश्वविद्यालयों में केवल सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियों का प्रावधान है.

दरअसल, इस परिनियम में प्राचार्यों की नियुक्तियों से जुड़े प्रावधान शामिल किये जायेंगे. इसकी अनुमति के लिए शिक्षा विभाग बिहार उच्च शिक्षा परिषद के जरिये कुलाधिपति की मंजूरी लेगा. इसके बाद ही प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भेजा जायेगा.

विश्वविद्यालय सेवा आयोग के जरिये इस तरह की नियुक्ति कराने को लेकर शिक्षा विभाग औपचारिक तौर पर पहले ही निर्णय ले चुका है. फिलहाल, इस संबंध में शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर उन डिग्री कॉलेजों की जानकारी मांगी है, जहां अभी स्थायी प्राचार्य नहीं हैं. जैसे ही जानकारी मिलेगी, शिक्षा विभाग प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू करेगा.

प्रदेश के केवल 96 डिग्री कॉलेजों में हैं स्थायी प्राचार्य

प्रदेश के 260 डिग्री कॉलेजों में केवल 96 में ही स्थायी प्राचार्य हैं. शेष 164 कॉलेजों में यह पद प्रभारियों के भरोसे हैं. इन पदों पर प्रभारी जमे हैं. चूंकि उनकी जवाबदेही स्थायी नहीं है, इसलिए इन कॉलेजों के शिक्षण कार्यों में उनकी कोई खास दिलचस्पी नहीं होती है, लिहाजा राज्य सरकार इनमें नियुक्तियां चाहती है.

विवि कॉलेज स्थायी प्राचार्य प्रभारी प्राचार्य

  • पटना विश्वविद्यालय 10 1 9

  • पाटलिपुत्र विवि 25 9 16

  • जय प्रकाश विवि 21 13 8

  • मगध विवि 19 11 8

  • लनमिविवि 42 13 29

  • तिमां भागलपुर विवि 12 1 11

  • वीर कुंवर सिंह विवि 17 6 11

  • बीएन मंडल विवि 14 4 10

  • बीआरए बिहार विवि 39 15 24

  • मुंगेर विवि 17 1 16

  • पूर्णियां विवि 13 4 9

  • केएलडीएस विवि 31 18 13

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें