पेट्रोल-डीजल की नई दारें जारी, जानिए अपने अपने शहर के तेल का भाव

राहत की बात ये है कि रविवार को भी ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी कीमत स्थिर रही. राजघानी पटना में आज पेट्रोल 107.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 8:03 AM

बिहार में पेट्रोल-डीजल की भावों (Petrol-Diesel Price In Bihar) में उतार-चढ़ाव जारी है. तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. प्रदेश में आज भी पेट्रोल 109.23 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 95.88 रुपये प्रति लीटर है. राजघानी पटना में आज पेट्रोल 107.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर है. प्रदेश के अन्य जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं.

  • शहर पेट्रोल डीजल

  • पटना 107.91- 94.56

  • दरभंगा 107.9- 94.56

  • भागलपुर 108.7- 95.36

  • पूर्णिया 108.71-95.39

  • गया 108.8- 95.55

  • मुजफ्फरपुर 108.02-94.75

  • समस्तीपुर 107.39- 94.15

  • वैशाली 107.30- 94.09

  • मधुबनी 108.63- 95.32

  • भोजपुर 107.89 94.65

  • सिवान 108.62- 95.32

  • किशनगंज 109.35- 95.99

इन स्टेप्स को करें फॉलो

बता दें कि, देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नई दरों की जानकारी आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर आसानी से प्राप्त कर सकतें है. इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को चेक कर सकते हैं

मोबाइल से इन नंबरों पर SMS कर जानें दर

आप अपने मोबाइल फोन से 9224992294 पर एसएमएस करके भी पेट्रोल-डीजल का भाव पता कर सकते हैं. अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने के लिए आप आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज कर नई दरों को चेक कर सकतें है. बता दें की शहर के सभी पंपों का कोड अलग-अलग होता है.

Next Article

Exit mobile version