Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट आई है, जानें बिहार में लेटेस्ट रेट
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लागत मूल्य बढ़ने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखने की वजह से कुल 18,480 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. जानें बिहार में पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट रेट.
पटना: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. आज पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. पेट्रोल में 0.35 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 0.32 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है. राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये में बिक रहा है.
पेट्रोल व डीजल की कीमत इसलिए होता है ज्यादा
बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाने की वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इस वजह से पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक हैं.वहीं, आईओसी ने गत 29 जुलाई को कहा था कि अप्रैल-जून तिमाही में उसे 1,995.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. एचपीसीएल ने भी गत शनिवार को इस तिमाही में रिकॉर्ड 10,196.94 करोड़ रुपये का घाटा होने की सूचना दी जो उसका किसी भी तिमाही में हुआ सर्वाधिक घाटा है.
बिहार के मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमते ये रहीं
मुजफ्फरपुर -108.50 रुपये प्रति लीटर – 95.20 रुपये प्रति लीटर
पूर्णिया -108.57 रुपये प्रति लीटर- 95.50 रुपये प्रति लीटर
भागलपुर -108.68 रुपये प्रति लीटर- 95.36 रुपये प्रति लीटर
गया -108.61 रुपये प्रति लीटर- 95.26 रुपये प्रति लीटर
उठाना पड़ा है नुकसान
बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लागत मूल्य बढ़ने के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखने की वजह से कुल 18,480 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तीन तेल विपणन कंपनियों की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाने की वजह से उनका घाटा काफी बढ़ गया. ऐसा उनके विपणन मार्जिन में गिरावट आने के कारण हुआ.