पटना. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से पूरे देश के लोग परेशान हैं. प्रदेश का भी कुछ वैसा ही हाल है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से सीधे बजट पर प्रभाव पड़ता है. वहीं, बिहार के कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में कमी आई है. इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास और सहरसा समेत अन्य शहर भी शामिल है.
तेल कंपनियों ने बिहार कई जिलों में आम आदमी को महंगाई को देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा नहीं किया है. इससे त्योहार के इस महीने में आपको थोड़ा राहत मिलेगा. भागलपुर, भोजपुर, गोपालगंज, जहानाबाद, जमुई, कैमूर, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, सिवान, शेखपुरा में तेल के दाम स्थिर है. वहीं, मुजफ्फरपुर और गया में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया.
बता दें कि मधुबनी, मुंगेर, नवादा, बक्सर, बांका, अररिया, अरवल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, छपरा, सीतामढ़ी जिला में तेल के दाम बढ़ गए हैं. पटना में पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हो गया है. राजधानी पटना में गुरुवार को पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये में बिक रहा है.
बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी जाती हैं. जिसके बाद सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. वहीं, ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं. कंपनी की वेबसाइट associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.
शहर- पेट्रोल – डीजल
पटना- 107.42 प्रति रुपये- 94.21 प्रति रुपये
गया – 107.94 रुपये प्रति लीटर – 94.69 रुपये प्रति लीटर
भागलपुर – 107.82 रुपये प्रति लीटर – 94.56 रुपये प्रति लीटर
मुजफ्फरपुर -107.85 रुपये प्रति लीटर – 94.68 रुपये प्रति लीटर