Petrol Diesel Price today : बिहार के 22 जिले में पेट्रोल 112 रुपये के करीब, जानें पटना में क्या है रेट
बुधवार को राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 82 पैसे बढ़कर 110.85 रुपये प्रति लीटर हो गयी. इसी तरह से डीजल की कीमत भी 62 पैसे बढ़कर 95.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है. इस बीच राज्य के 22 जिले में पेट्रोल की कीमत 112 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
पटना. तेल कंपनियों ने बिहार में पेट्रोल और डीजल के नये दाम जारी कर दिए हैं. बुधवार को राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 82 पैसे बढ़कर 110.85 रुपये प्रति लीटर हो गयी. इसी तरह से डीजल की कीमत भी 62 पैसे बढ़कर 95.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी है. इस बीच सूबे के 22 जिले में पेट्रोल की कीमत 112 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
28 को मिली थी राहत
इससे पूर्व 28 मार्च को जारी रेट में पेट्रोल के दामों में गिरावट दर्ज की गयी थी. बिहार में पेट्रोल के दाम में 0.02 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी जबकि डीजल में 0.03 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. राजधानी पटना में आज पेट्रोल का दाम की बात करें तो यहां पेट्रोल का भाव 110.03 प्रति लीटर और डीजल 95.18 पैसा प्रति लीटर थी.
26 फरवरी के बाद बढ़ रहे हैं दाम
26 फरवरी के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली रही है. वहीं, सरकार भी पेट्रोल डीजल के दामों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. बिहार सरकार ने भी पिछले साल ही पेट्रोल डीजल पर लगे टैक्स को कम किया था.
बिहार में पेट्रोल और डीजल का दाम
जगह पेट्रोल डीजल
-
मुजफ्फरपुर 110.76 रुपए प्रति लीटर 95.85 रुपए प्रति लीटर
-
पूर्णिया 111.50 रुपए प्रति लीटर 96.54 रुपए प्रति लीटर
-
भागलपुर 111.47 रुपए प्रति लीटर 96.51 रुपए प्रति लीटर
-
गया 111.44 रुपए प्रति लीटर 96.51 रुपए प्रति लीटर
ऐसे जान सकते हैं पेट्रोल डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 6 बजे ही नये भाव जारी कर देती हैं. कंपनी की वेबसाइट associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल व डीजल के रेट जानने के लिए आपको मोबाइल पर RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा. हर शहर का कोड अलग है. शहर के कोड जानने के लिए इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.