Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की भाव में लगी आग, इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का रेट

Petrol-Diesel Price Today: रविवार को भारत की तेल वितरक कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये. कंपनियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, कुछ शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है.

By Madhuresh Narayan | October 22, 2023 8:32 AM

Petrol-Diesel Price Today: ग्लोबल मार्केट में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कच्चे तेल के भाव में तेजी देखने को मिली थी. WTI Crude Oil 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 89.14 डॉलर प्रति बैरल और 0.21 फीसदी गिरकर 93.05 डॉलर प्रति बैरल पर बिका. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी आई थी. वहीं, रविवार को भारत की तेल वितरक कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिये. कंपनियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, कुछ शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है. देश के तीन महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं, जबकि चेन्नई में कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर है. जबकि, चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता बिक रहा है. इसके बाद, आज सुबह से यहां पेट्रोल 102.74 रुपये लीटर और डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है.

अन्य शहरों में क्या है आज का रेट

बिहार राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर और डीजल की कीतमों में 94.04 रुपये लीटर है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत 5 पैसे की मामूली बढ़त हुई है. यहां पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये लीटर मिल रहा है. आगरा में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे की गिरावट हुई है. इसेक बाद ये यहां 96.48 रुपये लीटर और डीजल 16 पैसे की गिरावट के बाद 89.64 रुपये लीटर बिक रहा है. वाराणसी में पेट्रोल कीमत 38 पैसे कम हुई है. जबकि, डीजल की कीमत 38 पैसे कम हुई है. यहां पेट्रोल 96.68 रुपये और डीजल 89.87 रुपये लीटर मिल रहा है. नोएडा में पेट्रोल 41 पैसे ती बढत के साथ 97 रुपये और डीजल 38 पैसे की बढ़त के साथ 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है. अहमदाबाद में पेट्रोल 9 पैसे हुआ है जिसके बाद ये 96.51 रुपये बिक रहा है. जबकि, डीजल 8 पैसे महंगा होकर 92.25 रुपये लीटर मिल रहा है. हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर 97.18 रुपये और डीजल 19 पैसे महंगा होकर 90.05 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं, पुणे में पेट्रोल की कीमतों में 46 पैसे का इजाफा हुआ है. साथ ही, डीजल 45 पैसे महंगा हुआ है, जिसके बाद ये 92.81 रुपये लीटर बिक रहा है.

Also Read: Inflation in India: महंगाई की मार से बाहर निकलने लगा भारत, रिजर्व बैंक ने जतायी ये उम्मीद..

शुक्रवार को कच्चे तेल में दिखी थी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 131 रुपये की तेजी के साथ 7,461 रुपये प्रति बैरल हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का नवंबर माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 131 रुपये या 1.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,461 रुपये प्रति बैरल हो गया. इसमें 3.640 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 1.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 90.70 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 1.41 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 93.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: Adani Group: गौतम अदाणी को मिलेगा 3.5 बिलियन डॉलर, तेजी से उछले शेयर, जानें ताजा अपडेट

कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट

मैसेज के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. वहीं HPCL के ग्राहकों को दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version