बिहार में पेट्रोल- डीजल के दाम में आई कमी, कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Bihar News: बिहार में पेट्रोल- डीजल के दाम में कमी आई है. राज्य में पेट्रोल और डीजल के नए रेट को जारी किया गया है. यहां कीमतों में बदलाव सामने आया है. इससे आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

By Sakshi Shiva | November 6, 2023 12:00 PM

Bihar News: बिहार में पेट्रोल- डीजल के दाम में कमी आई है. यहां कीमतों में बदलाव सामने आया है. इससे आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. बिहार में सोमवार को पेट्रोल और डीजल का रेट जारी हुआ है. इसमें लोगों को थोड़ी राहत मिली है. पेट्रोल के दाम में 11 पैसे तो डीजल के रेट में 10 पैसे की कमी देखने को मिली है. इसके अनुसार पेट्रोल का रेट 109.26 और डीजल का रेट 95.91 है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 32 पैसे की बढ़त देखने को मिली है. जबकि, डीजल के रेट में 30 पैसे की बढ़त हुई है. इस तरह से राजधानी में पेट्रोल की कीमत 107. 74 रुपए हो चुकी है. वहीं, डीजल की कीमत 94.51 रुपए है.


अलग- अलग जिलों में दाम में हुए बदलाव

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल के दाम 108.19 रुपए है. भागलपुर में 108.64, समस्तीपुर में 107.56, गया में 108.31, दरभंगा में 107.74, किशनगंज में 109.74, भोजपुर में 107.89, सीवान में 108.46, मधुबनी में 108.47, वैशाली में 107.79, औरंगाबागद में 109.03, बांका में 108.51, पूर्णिया में 108.98 रुपए है. पेट्रोल के दामों में उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है. इसी बीच पेट्रोल की नई कीमत सामने आई है. कई जिलों में दामों में गिरावट दर्ज की गई है. बिहार के अलावा यूपी में तेल सस्‍ता हो गया है. इसे दिवाली से पहले तोफहा के रुप में देखा जा रहा है. मालूम हो कि अलग- अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग- अलग होते है.

Also Read: बिहार: दिवाली में पटाखों के कारण अगलगी, आग से निपटने के लिए बनेंगे 44 फायर पोस्ट, जानिए क्यों होती है आतिशबाजी
मार्केटिंग कंपनियां निर्धारित करती है कीमत

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम को देखना अब काफी आसान हो चुका है. इसके लिए एक नंबर दिया गया है. उस नंबर पर मैसेज कर आपके जिलों के कीमत की जानकारी मोबाइल पर मैसेज के जरिए ली जा सकती है. इसके अलावा आईओसी, एचपीसीएल और बीरीसीएल जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर तेल के बारे में जानकारी साझा करती है. मालूम हो कि भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल के दाम का निर्धारण करती है. इन कंपनियों की वेबसाइट, कस्टमर केयर नंबर, मोबाइल एप्स और टोल फ्री नंबर के जरिए हर दिन पेट्रोल के दाम की जानकारी ली जा सकती है. हमेशा पेट्रोल के दामों को अपडेट भी किया जाता है.

Also Read: बिहार के स्कूलों में मिड डे मील खाने वाले बच्चों की संख्या में आई कमी, लाखों बच्चे घटे, जानिए कारण
कीमतों की जानकारी लेना हुआ आसान

पेट्रोल और डीजल के कीमतों की जानकारी लेना अब आसान हो गया है. तेल के दामों को पता करने के लिए एसएमएस का सहारा लिया जा सकता है. इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर दें. इसके बाद बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज जानकारी हासिल किया जा सकता है. एचपीसीएल उपभोक्ता एचपी दाम और अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर रेट की जानकारी ले सकते हैं.

Also Read: बिहार: बेलाउर के सूर्य मंदिर में छठ पर बड़ी संख्या में आते है श्रद्धालु, सिक्का वापस करने की है अद्‌भुत परंपरा

Next Article

Exit mobile version