बिहार: PFI का राज्य सचिव रियाज महरूप मोतिहारी में गिरफ्तार, ATS और NIA को थी तलाश

PFI News: पीएफआई का राज्य सचिव रियाज महरूप मोतिहारी में पकड़ा गया है. मोतिहारी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और अब पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गयी. वहीं एनआइए और बिहार एटीएस को इसकी सूचना दे दी गयी है. महरूप की खोज लंबे समय से हो रही थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 9, 2023 11:27 AM
an image

बिहार में पीएफआई के राज्य सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंड ऑफ इंडिया’ का  राज्य सचिव रियाज महरूप लंबे समय से फरार चल रहा था. अंतत: उसे मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राज्य सचिव की तलाश एटीएस और एनआईए की टीम को काफी दिनों से थी. मोतिहारी के एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर चकिया थाना की पुलिस ने चकिया सुभाष चौक से रियाज को गिरफ्तार किया है.

रियाज से पूछताछ की जा रही..

रियाज को गिरफ्तार करने के बाद उसे गुप्त स्थान पर लेकर पुलिस गयी है. ऐसी जानकारी मिली है कि उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं रियाज की गिरफ्तारी की सूचना एनआईए और बिहार एटीएस को भी दे दिया गया है. दोनों एजेंसी लंबे समय से उसकी तलाश में थी. इस गिरफ्तारी की पुष्टि मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने की है.

चकिया से दो युवक गिरफ्तार

बता दें कि मोतिहारी में लगातार पीएफआई मामले में छापेमारी की गयी है. बीते महीने 5 अगस्त को चकिया थाना क्षेत्र में एनआईए की टीम ने कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पीएफआई के दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था. दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी चकिया थाना के ऑफिसर कॉलोनी से हुई थी. दरअसल फुलवारी टेरर मॉडल सामने आने के बाद से ही पूर्वी चंपारण के चकिया अनुमंडलीय क्षेत्र में एनआईए की दबिश लगातार हो रही है. इसी क्रम में एनआईए की टीम आफिसर्स कॉलोनी स्थित शाहिद रजा के घर पहुंची थी, जहां पुछताछ के बाद टीम ने शाहिद को हिरासत में लिया था और इस क्रम में एनआईए की टीम को शाहिद के घर में तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और दो 3.15 का कारतूस मिला था.

Also Read: बिहार में नेपाल से आती है स्मैक की खेप, झोपड़पट्टी की महिलाएं भी करती है डिलीवरी, जानिए नशे के कारोबार का सच..
मास्टर ट्रेनर याकूब को भी गिरफ्तार किया

एनआइए ने 19 जुलाई को पीएफआई के मास्टर ट्रेनर सुल्तान उस्मान खान उर्फ याकूब को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर ही 5 अगस्त को रेड मारी गयी थी. शाहिद नगर के केसरिया रोड में कपड़े की दुकान चलाने वाले शाहिद और आफिसर्स कॉलोनी से ही फैसल अली उर्फ कैश को गिरफ्तार किया गया था. दोनों के पिता विदेश में काम करते हैं. मोतिहारी से ही पीएफआई के ट्रेनर याकूब उर्फ उस्मान सुल्तान खान को भी गिरफ्तार किया था. टीम ने उसे भी मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र से पकड़ा था. पूरी कार्रवाई एनआईए के डीएसपी रैंक के अधिकारी की देखरेख में की गयी थी.

चार आरोपित के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर

वहीं एनआईए ने बिहार में पीएफआई की गैर कानूनी गतिविधियों से जुड़े एक मामलों में चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ पूरक आरोप पत्र पिछले महीने दायर किया था. चारों चकिया, मेहसी के मो. तनवीर, मो. आबिद, मो. बेलाल व मो. इरशाद आलम हैं. सूत्रों के अनुसार चारों आरोपी अन्य आराेपियों के साथ मिलकर हथियार व गोला-बारूद की व्यवस्था करके हिंसक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

Exit mobile version