पूर्वी चंपारण में फार्मा कंपनी के नए भवन का हुआ शिलान्यास, 300 लोगों को मिलेगा रोजगार
पूर्वी चंपारण में दवा कंपनी ब्राबो फार्म के नए भवन के शिलान्यास के अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ब्राबो फार्मा मेक इन इंडिया के तहत उद्योग लगा रही है. मेक इन इंडिया के तहत उद्योग लगाना बेरोजगारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
पूर्वी चंपारण में दवा कंपनी ब्राबो फार्म के नए भवन के शिलान्यास के अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ब्राबो फार्मा मेक इन इंडिया के तहत उद्योग लगा रही है. मेक इन इंडिया के तहत उद्योग लगाना बेरोजगारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. नए उद्योग से रोजगार व व्यापार के नए अवसर मिलेंगे. उन्होंने ब्राबो फॉर्मा के सीएमडी राकेश पांडेय के इस कदम की सराहना की और कहा कि बिहार के पूर्वी चंपारण के सरोतर के पास ब्राबो फॉर्मा के सीएमडी राकेश पांडेय जिस उद्योग की स्थापना करने जा रहे हैं, वह चंपारण ही नहीं बिहार को नई दिशा देने में कारगर साबित होगा.
रंगदारी के भय से बिहार में नहीं लगता उद्योग
दवा कंपनी के नए भवन के शिलान्यास के दौरान बोलते हुए उन्होंने इसे एक सराहनीय कदम करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्राबो फॉर्मा की यह इकाई प्रथम चरण में 300 लोगों को रोजगार मुहैया करायेगी. फैक्ट्री से प्रतिदिन 15 लाख टैबलेट का उत्पादन होगा. यहां कैंसर के साथ हेपेटाइटिस की दवा बनायी जायेगी. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने बिहार में अपराध की स्थिति पर भी लोगों का ध्यान खिंचा. उन्होंने कहा कि बाहर के लोग उद्योग लगाना चाहते हैं, लेकिन रंगदारी के भय से नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि देश विकास की ओर अग्रसर है, जहां सड़क के साथ कई योजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में धरातल पर उतर रही हैं.
Also Read: मोहम्मदपुर स्टेशन पर बेपटरी हुईं मालगाड़ी की चार बोगियां, दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर बाधित रहा परिचालन
सीएमडी बोले अपने राज्य और जिला का कर्ज उतर रहा
ब्राबो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने कहा कि 16 वर्षों से विदेश में कार्य कर रहा हूं. बिहार तथा चंपारण से भी संपर्क में रहता हूं. बिहार में फार्मा की कोई भी बड़ी कंपनी दवा नहीं बनाती है, क्योंकि दवा से राजस्व नहीं मिलता है. ऐसे में मेरा दायित्व बनता है जिस राज्य व जिले से आता हूं, उसका कर्ज उतारू. कार्यक्रम में एमएलसी सच्चिदानंद राय, महामंडलेश्वर सह अरेराज सोमेश्वरनाथ मंदिर के रविशंकर गिरि, विधान पार्षद जीवन कुमार, मनोज जायसवाल आदि लोग थे.