Bihar crime: पटना के इस शातिर फार्मासिस्ट की करतूत को जानकर चौंक जाएंगे आप, पढ़ें पूरी खबर
महिला हेल्पलाइन (Women helpline) में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी राहुल पहले भोली-भाली लड़कियों को अपने झूठे प्यार के जंजाल में फंसाता था. इसके बाद वह उसे अपने झांसे में ऐसा लेता था कि मानों लड़की के लिए वही सबकुछ हो. इसके बाद शुरू होता था. ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल.
बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक फार्मासिस्ट पहले भोली-भाली लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाता था. इसके बाद लड़की को मानसिक तौर पर अपने काबू में करने के बाद प्यार का झूठा वास्ता देकर गंदी हरकत का खेल शुरू कर दिया करता था.
वीडियो कॉल कर जाल में फंसाता था शातिर
महिला हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी राहुल पहले भोली-भाली लड़कियों को अपने झूठे प्यार के जंजाल में फंसाता था. इसके बाद वह उसे अपने झांसे में ऐसा लेता था कि मानों लड़की के लिए वही सबकुछ हो. इसके बाद शुरू होता था. ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल. जानकारी के मुताबिक आरोपी राहुल वीडियो कॉल कर लड़की को अपने कपड़े उतारने की बात कहता था. मना करने पर लड़कियों को अपने प्यार का वास्ता देकर उसे मना लेता था. फिर स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए लड़कियों की न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लेता था. कुछ दिनों के बाद उस वीडियो को लड़कियों को दिखाकर जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था. मना करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी देता था.
पीड़िता की बहन ने हेल्पलाइन में की शिकायत
घटना राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा इलाके में स्थित एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल का है. यहां बतौर बतौर फार्मासिस्ट कार्यरत शातिर के खिलाफ महिला हेल्पलाइन वन स्टॉप सेंटर में एक युवती ने शिकायत की. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता की बहन के मुताबिक आरोपी का नाम राहुल है. जो एक प्राइवेट अस्पताल में फार्मासिस्ट है. पीड़िता की बहन ने बताया कि उसकी बहन सरकारी अस्पताल में काम करती है. आरोपी बीते कई माह से उसकी बहन को मानसिक तौर पर परेशान कर रहा है. बात नहीं मानने पर धमकी भी देता है.
आरोपी ने अपने गुनाह को कबूल किया
पीड़िता की ओर से शिकायत मिलने के बाद महिला हेल्पलाइन ने आरोपी राहुल को नोटिस भेजा. मिली जानकारी के अनुसार पहली बार एक अगस्त को यह मामला हेल्पलाइन पहुंचा. इसके बाद परियोजना प्रबंधक ने आरोपी राहुल से पूछताछ की. तब जाकर इतना बड़ा राज उजागर हो सका. आरोपी के मोबाइल से 8 से 10 अलग-अलग लड़कियों के अश्लील व न्यूड वीडियो और फोटो मिले हैं. इस मामले में पीड़िता FIR दर्ज नहीं कराना चाहती है. इस वजह से आरोपी को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया. आरोपी ने हेल्पलाइन को लिखित में माफी मांगी है.