बिहार: TMBU में आज होगा पीएचडी एडमिशन टेस्ट, एडमिट कार्ड नहीं हुआ डाउनलोड तो भी दे सकते हैं परीक्षा,जानें कैसे
तिलकामांझी भागलपुर विवि में पैट 2022 (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा रविवार को दो पाली में होगी. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यालय के चार कॉलेज मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज व टीएनबी कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
तिलकामांझी भागलपुर विवि में पैट 2022 (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा रविवार को दो पाली में होगी. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यालय के चार कॉलेज मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज व टीएनबी कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कुल 1971 छात्रों का सेंटर बनाया गया है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक होगी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने परीक्षा को लेकर नोटिस जारी किया है कि जिन छात्रों का किसी कारणवश एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया गया है. ऐसे छात्र-छात्राएं संबंधित सेंटरों पर सुबह सात से नौ बजे तक एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षार्थियों से कहा कि अपने साथ पासपोर्ट साइज का फोटो, पैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की रसीद व आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लेकर सेंटर पहुंचे. सेंटर पर मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक चीजें आदि पर प्रतिबंध है. मारवाड़ी कॉलेज सेंटर पर साइंस फैकल्टी में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी, होम साइंस, स्टेटिस्टिक्स, बायोटेक्नोलॉजी और गणित की परीक्षा होगी. एसएम कॉलेज में मानविकी संकाय में बांग्ला, हिंदी, मैथिली, पर्सियन, फिलोसॉफी व संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. बीएन कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कॉमर्स, एमबीए व लॉ की परीक्षा होगी. जबकि टीएनबी कॉलेज सेंटर पर सोशल साइंस में गांधीयन थॉट, भूगोल, इतिहास, आईआरपीएम, म्यूजिक, मनोविज्ञान, ग्रामीण अर्थशास्त्र व समाजशास्त्र की परीक्षा होगी.
Also Read: बिहार: बीजेपी पर भड़के तेज प्रताप यादव, कहा- वो डर गए, अब अपनाएंगे नया हथकंडा..
विवि के प्रतिकुलपति सह पैट परीक्षा के चेयरमैन प्राे रमेश कुमार ने बताया कि पैट परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा के दौरान सभी छात्रों का वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. केंद्रों पर कॉपी व प्रश्नपत्र भेज दिये गये हैं. मैंने शनिवार को केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश दिये हैं. सभी केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.