पटना. नालंदा खुला विवि (एनओयू) में जल्द ही पीएचडी कोर्स को शुरू किया जायेगा. विवि प्रशासन इसके लिए प्रयास कर रहा है. इससे पूर्व भी नालंदा खुला विश्वविद्यालय में पीएचडी शुरू किया गया था, लेकिन बाद में कुछ कारणों से यह चल नहीं सका बंद हो गया. इसके पीछे कारण यह था कि वहां शिक्षकों की कमी है. फुल फ्लेज्ड शिक्षक वहां नहीं होने की वजह से पीएचडी शुरू नहीं हो पा रहा था. ज्यादातर रिटायर्ड शिक्षक हैं, जो को-ऑर्डिनेटर हैं. यूजीसी द्वारा रिटायर्ड शिक्षकों को भी पांच लोगों को पीएचडी कराने को लेकर नया नियम बनाया है. इसी को देखते हुए फिर से एनओयू एक बार पीएचडी कोर्स करने पर विचार कर रहा है.
इस संबंध में जल्द ही डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डेब) को प्रस्ताव भेजा जायेगा. शिक्षकों के लिए भी शोध को किया गया अनिवार्य, नैक ग्रेड के लिए प्रयास कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने शोध कार्य को लेकर एक कमेटी का गठन किया है. बिना नैक मान्यता के कोई भी विवि डिस्टेंस एजुकेशन नहीं चला सकेगी. नैक में शोध एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. बिना शोध कार्य के नैक में बेहतर ग्रेड मिलना संभव नहीं है. इसी को ध्यान में रखते हुए शोध कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही कमेटी का निर्माण किया गया है. आगे पीएचडी कोर्स की मान्यता के लिए भी प्रयास किया जा रहा है.
बीएड कोर्स को भी दोबारा शुरू करने को लेकर विविप्रयास कर रहा है. पांच सीटों पर पहले बीएड में नामांकन होता था. लेकिन एनसीटीइ की मान्यता वापस लेने के बाद उक्त कोर्सविगत दो वर्षों से बंद चल रहा है. उक्त प्रस्ताव को भेजने के बाद एनसीटीइ जल्द ही एनओयू कादौरा कर सकती है.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बीएड फर्स्ट इयर व सेकेंड इयर की परीक्षा 25 अप्रैल से आयोजित होगी. फर्स्ट इयर की परीक्षा पहली पाली में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगी. वहीं परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से पांच बजे के बीच होगी. परीक्षा 6 मई तक चलेगी.
पटना विश्वविद्यालय में पीजी वोकेशनल कोर्समें स्पॉट राउंड से नामांकन होगा. वर्तमान में थर्ड लिस्ट का नामांकन चल रहा है. यह आठ अप्रैल तक चलेगा. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि थर्ड लिस्ट नामांकन के बाद जो सीटें बचेंगी उन पर स्पॉट राउंड नामांकन होगा. जिन विभागों में सीटें खाली रहेंगी, छात्र वहां संपर्क कर आवेदन करेंगे और विभागाध्यक्ष उनका नामांकन सुनिश्चित करेंगे. इसके बाद छात्र ऑनलाइन नामांकन लेगा. सीटें खाली रहने पर ही छात्रों का नामांकन लिया जायेगा.